Home Bihar स्व. प्रभुनाथ चौबे क्रिकेट वनडे क्रिकेट फाइनल मुकाबले में एबी क्रिकेट यलो सात विकेट से जीता

स्व. प्रभुनाथ चौबे क्रिकेट वनडे क्रिकेट फाइनल मुकाबले में एबी क्रिकेट यलो सात विकेट से जीता

by Khelbihar.com

सासाराम: रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित स्व. प्रभुनाथ चौबे क्रिकेट वन डे फाइनल मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी एवं नारायण मेडिकल कॉलेज सह हस्पिटल के एम डी श्री त्रि विक्रम नारायण सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के डायरेक्टर चन्द्रशेखर पासवान जी ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन मैच ऐ.बी.क्रिकेट ब्लू वर्सेस ऐ.बी. क्रिकेट यलो के बीच खेला गया टॉस ऐ.बी क्रिकेट ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी ए.बी क्रिकेट ब्लू ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 30 ओवर में 217/5 रन बनाए रियानंशु कुमार 68 रन, अंश कुमार 48 रन, प्रिंस कुमार 23 रन बनाये तथा रिशु, मनीष,वाओ, ने एक-एक विकेट लिए ।।

218 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी ऐ बी क्रिकेट यलो कि टीम ने 28.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया युवराज कुमार ने नाबाद 93 रन निरज कुमार 63 रन बनाया राहुल कुमार 2 विकेट और अर्पित कुमार ने 1 विकेट लिऐ।  मैन ऑफ द मैच -ऐ बी क्रिकेट यलो के युवराज कुमार एवं ऐ बी क्रिकेट ब्लू के,रियानंशु को संयुक्त रूप से दिया गया।।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके एवं स्वागत गान के द्वारा शुरू किया गया।। रामनाथ चौबे जी ने मुख्य अतिथि के रुप में आए नारायण मेडिकल कॉलेज सह हस्पिटल के एम डी त्रि विक्रम नारायण सिंह एवं संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी तथा चन्द्रशेखर प्रासाद जी को वस्त्र देकर सम्मानित किया वहां मौजूद कमेटी के मेंबरों को मुख्य अतिथि अपने हाथों से टोकन ऑफ लव देकर हौंसला बढ़ाया वहां मौजूद गणमान्य लोग टूर्नामेंट कमेटी के सचिव वैभव कुमार,एवं रोहन कुमार मिश्रा, विकास कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के संयुक्ता सचिव , दामोदर सर, मंटू जी आदि मौजूद थे अंपायर की भूमिका में सतीश कुमार और सत्यम कुमार विकास तिवारी स्कोरर कुमार कार्तिक एवं सर्वश्रेष्ठ एंकर की भूमिका में छोटन भाईया जी का बहुत बड़ा योगदान रहा

Related Articles

error: Content is protected !!