Home Bihar राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक बने पंकज कश्यप एवं कौशलेंद्र

राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक बने पंकज कश्यप एवं कौशलेंद्र

by Khelbihar.com

सारण : जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप एवं कुमार कौशलेंद्र अखिल भारतीय कबड्डी संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निर्णायक की परीक्षा में सफलता हासिल किए हैं ।

उन दोनों के राष्ट्रीय निर्णायक बनने पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सोलंकी, संरक्षक एचके वर्मा, हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप, जीनत जरीन राठौर नितांत, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह , विकास सिंह एवं कोषाध्यक्ष सभापति बैठा सहित संघ के राकेश सिंह ,सुशील सिंह ,सतीश सिंह, सूरज कुमार, नीरज तिवारी , राजेश सिंह , भँवर किशोर,डॉ नरेंद्र प्रताप, शेष नाथ गौतम सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने खुशी जाहिर की है । बताते चलें कि श्री पंकज कश्यप पिछले कई वर्षों से लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं , उनके मार्गदर्शन में सारण जिले के एक दर्जन से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो पाए हैं ।

सारण जिले में एकमात्र कबड्डी खेल से ही खेलो इंडिया में पदक प्राप्त खिलाड़ी हैं । श्री पंकज कश्यप वर्तमान में सारण जिला अंतर्गत महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय मानसर कुमना में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं । वही श्री कुमार कौशलेंद्र जो कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं , वर्तमान में मशरख प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेन छपरा में कार्यरत हैं ।

Related Articles

error: Content is protected !!