Home Bihar गया ने धनबाद रेलवे को 17 रनों से पराजित करते हुए फैज मेमोरियल कप पर जमाया कब्जा

गया ने धनबाद रेलवे को 17 रनों से पराजित करते हुए फैज मेमोरियल कप पर जमाया कब्जा

by Khelbihar.com

बक्सर : 17वीं फैज़ मेमोरीयल मैच में गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें यस राज ने 40, सुदर्शन ने 23, सूरज यादव ने 18 , सूरज कश्यप ने 15, रनों का योगदान किया। धनबाद की तरफ से राहुल ने 3,जस करण तथा आषुतोष ने 2-2 जबकि निशांत एवं इब्ने हसन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में धनबाद ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जिसमें परवेज ने नाबाद 49 , इब्ने हसन ने 21 तथा श्रेष्ठ ने 14 रनों का योगदान किया। गया की तरफ से सुमन तथा अर्णव ने 2-2 जबकि रणधीर, सूरज एवं अमित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच में मुख्य अतिथि के अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक मा0 संजय कुमार तिवारी,राजपुर विधायक मा0 विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक मा0 अजित कुशवाहा तथा युवराज चंद्रविजय सिंह भी मौजूद थे।

अन्य अतिथियों में श्रीमती ममता पांडेय डॉ सुजीत कुमार,कौश्लैनद्र कुमार सिंह,इन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर तनवीर फरीदी डॉक्टर राजेश मिश्रा, डॉ श्रवण तिवारी, राजेश यादव, सेठ छन्नूलाल, दिनेश जायसवाल, ओमजी यादव, पिंटू सिंघानिया, मनोज राय, गुड्डू सिंह,अजय मिश्रा, सुबेदार विद्यासागर चौबे, चंदन राय आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा संजय राय फसीह आलम इत्यादि मौजूद थे।

अम्पायर की भूमिका में राजीव कमल मिश्रा तथा निरंजन कुमार थे कॉमेंटेटर इमरान फरीदी तथा विक्की जयसवाल एवं जितेंद्र प्रसाद थे जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं गोपाल प्रसाद थे। विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी के अलावे मैन ऑफ द सीरीज,मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बालर, बेस्ट विकेट कीपर, तथा बेस्ट फिल्डर का विशेष पुरस्कार भी दिया गया। सभी सम्मानित अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया।साथ ही सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष पुरस्कार भी दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!