Home Bihar भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू विजयी

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू विजयी

by Khelbihar.com

भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज महाराजा कॉलेज की खेल मैदान पर बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी बी के बीच मैच प्रातः 10:00 शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 10 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए |सुनील गुप्ता ने 56 रन, मृत्युंजय ने 56 रन, शिवम ने 17 रन ,सोनू ने 16 रन और गोलू ने 18 रनों का योगदान किया | आरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पीयूष ने सर्वाधिक 4 विकेट ,अक्षत देव ने 3 विकेट तथा बबलू ने 3 विकेट लिया |

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट एकेडमी बी की पूरी टीम मात्र 145 रन बनाकर आउट हो गई |अक्षत गुप्ता ने 26 रन ,अक्षत देव ने 26 रन, अभिराज ने 17 रन, पीयूष ने 16 रन, मोहम्मद आरिफ ने 14 रनों का योगदान किया |बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम ,आदित्य और विशाल को दो-दो विकेट, लिया | हृदयानंद को एक विकेट मिला |

इस प्रकार बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया |आज के मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ विजेता टीम के सुनील गुप्ता को दिया गया |आज के मैच के निर्णायक विनीत कुमार राय एवं विवेक कुमार थे ,स्कोरिंग रत्नेश नंदन की |मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष,बिहिया क्रिकेट एकेडमी के सचिव, स्टार फेन्डस क्रिकेट क्लब के सचिव, सीनियर खिलाड़ी राजीव रंजन, धीरज कुमार ,कुणाल पांडे ,आकाश सिन्हा उपस्थित थे |

आज भोजपुर के लिए एक और खुशी का दिन रहा |भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी अंकित राज ने बिहार की तरफ से खेलते हुए (सी.के.नायडू अंडर-25 जो मैच पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में चल रहा है ) मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है.. इसी मैच की पहली पारी में परमजीत सिंह ने ही शानदार शतक लगाया था, जिसके लिए भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है |

कल का मैच सीनियर डिवीजन में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम सीएबी के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी|

Related Articles

error: Content is protected !!