Home Bihar पूर्णियां पावर व मगध मैजेस्टिक बना प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का चैंपियन

पूर्णियां पावर व मगध मैजेस्टिक बना प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना : सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग के बालक वर्ग का खिताब पूर्णियां पावर ने पटना पैंथर्स को हराकर अपने नाम किया. पूर्णियां ने यह मुकाबला 6-2 से जीता. वहीं बालिका वर्ग का खिताब मगध मैजेस्टिक ने पाटलीपुत्रा पावर्स को 8-7 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया.

पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में एलएमसी व लक्ष्य इंजीटेक के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में प्लेयर आफ द मैच साकेत कुमार व अलिशा भारती रही,जबकि बेस्ट बैटर सुशांत शेखर, बेस्ट फिल्डर पृथ्वी राज, बेस्ट कैचर मनीष, बेस्ट पिचर साकेत कुमार और प्रोमाइसिंग प्लेयर का पुरस्कार मोनू को दिया गया.

सभी विजेता व उपविजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ मंत्री बिहार विधान परिषद व बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य कला संस्कृति के उपनिदेशक व संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार व पटना जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश मौजूद रहे.

सभी का स्वागत एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने जबकि मंच का संचालन शैलेश कुमार व श्वेता कुमारी ने किया. जबकि सबके प्रति आभार एसोसिएशन की महासचिव प्राची शर्मा ने किया. पटना टीम के ऑनर जीएमई, पूणिया के जेके क्रिकेट एकेडमी थे.

इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरपर्सन मीनू सिंह, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, संरक्षक जगन्नाथ सिंह,अध्यक्ष गौतम कनोडिया, उपाध्यक्ष प्रणव पांडेय, एस एन राजू ,राजशेखर ,कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, एल एम सी की प्राचार्य शालिनी सिंह, सुजय सौरभ, बिधुरानी सहाय सिंह, पूर्व सचिव मधु शर्मा ,बिपिन कुमार,रवि रॉय, विजय कुमार, राजेश कुमार ,मोहित श्रीवास्तव ,शिखा सोनिया, साक्षी गुप्ता आदि मौजूद रही।

Related Articles

error: Content is protected !!