Home Bihar श्रीराम क्रिकेट, अशोक सिंह, लोहियानगर माउंट कार्मेल व ज्ञानस्थली हाईस्कूल अंतिम चार में

श्रीराम क्रिकेट, अशोक सिंह, लोहियानगर माउंट कार्मेल व ज्ञानस्थली हाईस्कूल अंतिम चार में

by Khelbihar.com

पटना : संजय गांधी स्पोटर्स स्टेडियम में खेली जा रही जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीराम क्रिकेट एकेडमी, अशोक सिंह क्रिकेट एकेडमी, लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल व ज्ञानस्थली हाईस्कूल, आलमगंज ने अपने—अपने मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश किया.

बुधवार को खेले गए पहले मैच में श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने यंग ब्वायज क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया. यंग ब्वायज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 59 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य को श्रीराम ने 10 ओवर में 60 रन बनाकर हासिल कर लिया.

वहीं दूसरे मैच में अशोक सिंह ने प्रभा क्रिकेट एकेडमी के सामने 7 विकेट खोकर 104 रन का लक्ष्य रखा. परंतु निर्धारित ओवर में प्रभा एकेडमी की टीम 5 विकेट पर 99 रन ही बना सकी. इस तरह अशोक सिंह ने यह मैच 13 रन से अपने नाम कर लिया.

तीसरे मैच में लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाइस्कूल ने वाईसीसी, जगनपुर को 4 विकेट से हराया. लोहिया नगर ने पहले खेलते हुए 10.2 ओवर मेें 6 विकेट पर 80 रन बनाए. जवाब में वाईसीसी की टीम 8 विकेट पर 78 रन ही बना सकी. वहीं चौथे मैच में ज्ञानस्थली हाईस्कूल, आलमगंज ने ज्ञानस्थली हाईस्कूल, बैरिया को 25 रनो से हराया. ज्ञानस्थली आलमगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए. इसके जवाब में बैरिया की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 65 रन ही बना सकी.

सभी मैच के मैन आफ द मैच क्रमश: विवेक कुमार, आदित्य भूषण, अभिषेक कुमार पटले व आदित्य कुमार सिंह रहे.
इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ व एलएमसी ग्रुप आफ स्कूल की निर्देशिका मीनू सिंह ने किया.

इस अवसर पर लोहिया नगर माउंट कार्मेल की प्राचार्या शालिनी सिंह, एलएमसी के व्यवस्थापक संदीप कुमार सिंह, स्पोटर्स हेड रूपक कुमार स्पोटर्स शिक्षिका अंजू कुमारी, विकास कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार आदि मौजूद रहे. मैच के सफल संचालन में अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा, प्रियांशु कुमार व स्कोरर नीरज कुमार ने अहम भूमिका अदा की. मंच का संचालन एलएमसी ग्रुप आफ स्कूल के स्पोटर्स हेड रूपक कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा कुमारी ने किया.

Related Articles

error: Content is protected !!