Home Bihar ईस्ट चम्पारण हेमन ट्रॉफी टीम के लिए ट्रायल शुरू,इन खिलाड़ियों का होगा सीधे टीम में चयन ,देखे

ईस्ट चम्पारण हेमन ट्रॉफी टीम के लिए ट्रायल शुरू,इन खिलाड़ियों का होगा सीधे टीम में चयन ,देखे

by Khelbihar.com

मोतिहारी 09 मार्च: स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर पू.चम्पारण हेमन टीम का ट्रायल शुरू हो गया।9 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली ट्रायल के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा, हरप्रीत सिंह प्रिंस और वरिष्ठ खिलाड़ी सह मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन को चयनकर्ता बनाया गया हैं।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चार-दिवसीय चयन-प्रक्रिया में प्रत्येक दिन 40 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा।इस तरह ट्रायल में प्रतिभागी 160 खिलाड़ियों और जिला क्रिकेट लीग में प्रदर्शन(50रन/5विकेट) के आधार पर चयनकर्ताओं के द्वारा 60 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

इन चयनित खिलाड़ियों से 12-12 सदस्यीय पाँच टीम बनाकर आपस मे लीग मैच कराया जाएगा तथा इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर 16 सदस्यीय हेमन टीम पू.चम्पारण का चयन किया जाएगा।रणजी खिलाड़ी सकीबुल गनी और विजय वत्स का चयन सीधे हेमन टीम में होगा बावजूद उनदोनों को “ट्रायल लीग मैच” में खेलना होगा।ज्ञात हो कि वैशाली में 26 मार्च को पू.चम्पारण की टीम सिवान से मुकाबला करेंगी।मौके पर कन्वेनर गुलाब खान,फैसल गनी सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

इन खिलाड़ियों का चयन सीधे टीम में होगा 

स्टेट प्लेयर्स जिन्हें ट्रायल से दूर रखा गया है।इनका चयन सीधे टीम में होगा।
1.सकीबुल गनी
2.विजय वत्स
3.बादल कनौजिया
4. साबिर खान
5.शुभम सिन्हा


वही लीग में 50 प्लस का स्कोर करने वाले खिलाड़ी को भी सीधे टीम में लिया गया है।
1.तेज अफसर खान राइजिंग स्टार 109
2.शुभम राज सरदार पटेल 59
3.सार्थक कुमार श्रीवास्तव जूलियन 57 नॉट आउट
4.गौरव सुमन सर्विस क्लब 58
5.समीर अख्तर सर्विस क्लब 52
6.शशि सागर सर्विस क्लब ग्रीन 50

बॉलर
1.राजेश पटेल 5 विकेट जूलियन
2.समित कुमार 5 विकेट जूलियन
3.प्रियेश पांडेय एम जे के युथ क्लब सुगौली

Related Articles

error: Content is protected !!