Home Bihar पू.च. के खिलाड़ी शुभम कु. सिन्हा का चयन बिहार सी.के.नायडु टीम में

पू.च. के खिलाड़ी शुभम कु. सिन्हा का चयन बिहार सी.के.नायडु टीम में

by Khelbihar.com

मोतिहारी : “छोड़ो कल की बाते कल की बात पुरानी,नए दौर…नई कहानी”।आजकल पू.च.के क्रिकेटर पर उपरोक्त उक्ति पूरी तरह से चरितार्थ हो रही हैं कारण बिहार के प्रत्येक स्तर की क्रिकेट टीम में यहाँ के लड़के अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

पूर्व से इस जिला के खिलाड़ी सकीबुल गनी,विजय वत्स,बादल कनौजिया, साबिर खान,एजाज अंसारी,ललितेश्वर भदौरिया इत्यादि ने समय समय पर अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया हैं।वही अब एक नया नाम इस कड़ी में जुड़ गया हैं जब पू.च. के खिलाड़ी शुभम कुमार सिन्हा का चयन सी.के.नायडु ट्रॉफी(अंडर-25) के लिए बिहार टीम में हुआ हैं।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकरी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के अंतर्गत होनेवाले उपरोक्त टूर्नामेंट के लिए टीम लिस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।मोतिहारी(पू.च.) के उदयीमान खिलाड़ी शुभम कुमार सिन्हा को टीम में जगह दी गई हैं।जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों के लिए यह उत्साह से भरी एक खबर हैं।

15 नवंबर 2000 ई को जन्मे शुभम कुमार सिन्हा को बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव था।ग्रामीण परिवेश में उनका बचपन बीता जिस कारण प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट की शुरुआत उनकी 2016 में शुरू हो सकी।बंगलोर में रहकर उन्होंने क्रिकेट कोचिंग के माध्यम से क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।पिछले साल जिला क्रिकेट लीग में शुभम कुमार सिन्हा ने 2 शतक के साथ अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।उनका अच्छा फॉर्म इस साल भी जारी हैं जब उन्होंने अभी तक दो लीग मैच में 58 और 43 रन की पारी खेली हैं।अब यह खिलाड़ी 7 मार्च से अरुणाचल प्रदेश से होनेवाले मुकाबले में बिहार के लिए अपना दमखम दिखाते नजर आएगा।

शुभम कुमार के चयन पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,जिला क्रिकेट संचालन समिति के सुरेंद्र पांडेय,मुरलीधर सिंह,वेदप्रकाश, मो आलम,मो कुद्दुस,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,मंजूर आलम इत्यादि ने उन्हें बधाई दिया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!