Home Bihar देखें 18 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट के दूसरे दिन का परिणाम

देखें 18 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट के दूसरे दिन का परिणाम

by Khelbihar.com
  • लद्दाख की टीम NIDJAM के इतिहास में पहली बार बिहार में ही ले रही हिस्सा
  • अंडर 14 बालक आयु वर्ग के ट्रायथलान ग्रुप “ए” में जमुई, बिहार के गोपाल पांडे ने स्वर्ण पदक और आशीष कुमार ने कांस्य पदक जीता

पटना: पटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे 18 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट में आज दूसरे दिन भी इनडोर स्टेडियम में आए हुए सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के विशेषज्ञों द्वारा खिलाड़ियों के बीच एंटी डोपिंग,अति प्रशिक्षण और खिलाड़ियों का शोषण और दुर्व्यवहार से बचाव पर ट्रेनिंग और सेमीनार का आयोजन किया गया ।

इस बार NIDJAM के इतिहास में पहली बार लद्दाख जिले के कारगिल से दो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं जो इस आयोजन की सफलता के रूप में देखा जा रहा है ।

18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023 के दूसरे दिन का रिजल्ट इस प्रकार रहा ;-एक ही इवेंट में दो मैडल बिहार की खाते मेंअंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप “ए” मेंबिहार के जमुई से अभय पांडेय, गोल्ड मेडल,उत्तर प्रदेश के मेरठ से हरियांत पिण्डवाल सिल्वर मेडल,बिहार जमुई से आशीष कुमार ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया ।

अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप “ए” में
हार्यनाब के झज़्ज़र ज़िले से दिक्षा गोल्ड मैडल,
महाराष्ट्रा -भान्द्रा से अनुष्का गोटे सिल्वर मेडल,
गुजरात अहमदाबाद से धामिनी त्रिवेदी ब्रॉन्ज़ मेडल
अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप “बी” में
झारखंड पूर्वी सिंहभूम हिमांशु कुमार गोल्ड मेडल,
आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से दममु गणेश सिल्वर मेडल,उत्तराखंड के देहरादून से सूरज सिंह ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया ।

अंडर 14 बालिका आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप “बी” मेंपश्चिम बंगाल मिदनापुर से ओबामी मुर्मू गोल्ड मेडल,तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ला से भवंधरानी आर सिल्वर मेडल,पश्चिम बंगाल नादिया से रिंकू घोष ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया ।

अंडर 16 बालिका आयु वर्ष में 80 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्रा के मुम्बई सब-अर्बन ज़िले से साईवी राकेश मेहता गोल्ड मैडल,महाराष्ट्रा -सतारा से अभिलाषा वाघमारे – सिल्वर मेडल,तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ली से वी.पी.निरुबा – ब्रॉन्ज़ मेडल
अंडर 16 बालक आयु वर्ष में 80मीटर बाधा दौड़ मेंमहाराष्ट्रा – थाणे से सैफ फारूक चफेकर- गोल्ड मेडल,तमिलनाडु चेन्नई से एन. सेशा साई वेंकटेशलू- सिल्वर मेडल,उत्तर प्रदेश के आगरा से विश्वजीत गुर्जर ने -ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया ।

आज बालिका, बालिका अन्डर 16 1600 मीटर दौड़ , बालक बालिका लंबी कूद,का हीट, बालक और बालिका 80 मीटर बाधा दौड़ , बालक 80 मीटर दौड़,भाला फेंक आदि क्वालिफाईंग राउन्ड हुआ ।खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच स्टेडियम में काफी उत्साह का माहौल बना रहा ।

आज विजेता खिलाड़ियों के पदक वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सुनील कुमार , मंत्री ,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग , बिहार सरकार , श्री प्रभात कुमार , डी.आर.एम। दानापुर , मेजर जेनरल विशाल अग्रवाल , जी.ओ.सी. झारखंड एवं बिहार सब एरिया,श्री मोनुकांत, बिहार राज्य खेक प्राधिकरण ,श्रीमती के.एस.अनुपम , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,श्री अफ़रोज , पोस्ट मास्टर जेनरल ,श्री अमृत राज , आई.जी.पी. मद्य निषेध ,श्री बहादुर सिंह चौहान ,ओलंपियन शॉटपुटर ,डॉ. सुधांशु शेखर राय वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक , एन. एस. एस. , श्री अजय कुमार , अधिवक्ता ,पटना उच्च न्यायालय आदि उपस्थित रहे ।

अंडर 16 बालिका आयु वर्ष में 80 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्रा के मुम्बई सब-अर्बन ज़िले से साईवी राकेश मेहता गोल्ड मैडल,महाराष्ट्रा -सतारा से अभिलाषा वाघमारे – सिल्वर मेडल,तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ली से वी.पी.निरुबा – ब्रॉन्ज़ मेडल

अंडर 16 बालक आयु वर्ष में 80मीटर बाधा दौड़ में ।महाराष्ट्रा – थाणे से सैफ फारूक चफेकर- गोल्ड मेडल, तमिलनाडु चेन्नई से एन. सेशा साई वेंकटेशलू सिल्वर मेडल,उत्तर प्रदेश के आगरा से विश्वजीत गुर्जर ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया ।

ट्रायथलान ग्रुप में बिहार के अभय पाण्डेय ने खाता खोला।एक ही इवेंट में दो मैडल बिहार की खाते में ।
अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप “ए” में बिहार के जमुई से अभय पांडेय, गोल्ड मेडल,
उत्तर प्रदेश के मेरठ से हरियांत पिण्डवाल सिल्वर मेडल, बिहार जमुई से आशीष कुमार ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!