Home Bihar टाइटन्स और किशनगंज पैंथर्स किशनगंज प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में

टाइटन्स और किशनगंज पैंथर्स किशनगंज प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

किशनगंज : किशनगंज प्रीमियर लीग के पुल ए में टाइटन्स ने रोमांचक मुकाबले में किशनगंज वरियर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टाइटन्स की शुरुआत काफी धीमी रही।एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टाइटन्स 150 रन भी नही बना पाएगा।किन्तु बल्लेबाज मुकेश की 84 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टाइटन्स 182 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।टाइटन्स के लिए अनिवेद ने 21,विनीत 6,अमन 14,सुदर्शन 13,प्रणय 22,शाहिद ने शून्य और अभिषेक ने 1 रन की पारी खेली।वहीं वरियर्स की ओर से विशाल ने 2,नन्दन मंडल ने 1 और अभिजीत ने एक विकेट झटका जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वरियर्स की खराब शुरुआत रही और पहली ही गेंद में पिछले 2 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मंगल महरूर शून्य पर आउट हो गए।जबकि दूसरा विकेट सुफियान के रूप में गिरा जब वरियर्स का स्कोर 14 रन था।इसके बाद वरियर्स की पारी जमने लगी और मैच एक समय वरियर्स के पक्ष में जाता दिखने लगा।मैच के 17 वें ओवर में ऐसा लग रहा था कि वरियर्स लगातार तीसरा मैच जीत जाएगा किन्तु अंतिम ओवरों में टाइटन्स के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण की बदौलत वरियर्स 171 रन ही बना पायी।वरियर्स की ओर से विकास पासवान ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली।जबकि रवि शर्मा ने 33,नन्दन मंडल ने 19,गौरव शर्मा 25 रनों पर नाबाद रहे।वहीं टाइटन्स की ओर से सुदर्शन ने 2 तो प्रणय,अभिषेक और मुकेश ने एक एक विकेट लिए।मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

किशनगंज प्रीमियर लीग के पुल एक के अंतिम लीग मैच में किशनगंज पैंथर्स अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।वह पुल ए में शीर्ष पर है।इससे पूर्व सोमवार को केपीएल के पुल ए के छठे और अंतिम लीग मैच में पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।शुरुआती झटका लगने के बाद तबरेज आलम,रजनीश और रणजीत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पैंथर्स ने निर्धारित 21 ओवरों में रिकॉर्ड 258 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करती हुई सुपर किंग की टीम मात्र 121 रन ही बना सकी।पैंथर्स की ओर से विकास शर्मा शून्य पर आउट हुए तो तबरेज आलम ने 53 रनों की पारी खेली।तबरेज ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।पैंथर्स की ओर से रजनीश ने 84,अभिजीत 12,रणजीत 42,आजाद 16,पवन 1,मुरली 0,विजय 8,पीटर 20,जुल्फिकार ने शून्य रन बनाए।सुपर किंग के गेंदबाज अबरारूल ने 4 विकेट झटके तो जफर इमाम को 3 सफलताएं मिली और मुकेश व आकाश ने 1-1 विकेट चटकाये।मैन ऑफ द मैच हरफनमौला प्रदर्शन के लिए तबरेज आलम को दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!