Home Bihar बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट: जहानाबाद ने नालंदा को, सीवान ने पूर्वी चंपारण को हराया

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट: जहानाबाद ने नालंदा को, सीवान ने पूर्वी चंपारण को हराया

by Khelbihar.com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जहानाबाद ने नालंदा को तो सीवान ने पूर्वी चंपारण को हराया।  दीशांत मिश्रा (नाबाद 148 रन, 127 गेंद, 19 चौका,6 छक्का) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जहानाबाद ने नालंदा 6 विकेट से हरा कर बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मगध जोन के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए इस मैच में नालंदा  की टीम ने सभी विकेट खोकर 49.3 ओवर में 231 रन बनाये। जवाब में जहानाबाद की टीम ने 39.1 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

टॉस नालंदा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नालंदा ने मुन्ना कुमार (72 रन) और अंकित राज (50 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये। जहानाबाद की ओर से शिवराज ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में जहानाबाद ने दिशांत मिश्रा के शानदार 148 रन की मदद से 39.1 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नालंदा की ओर से मनीष ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाये।

वेस्टर्न जोन

बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट.वेस्टर्न जोन में पू.चम्पारण की सिवान के हाथों 147 रन से शर्मनाक हार हो गई।वैशाली के सोनपुर रेलवे स्टेडियम में हुए मुकाबले में सिवान की टीम ने पू.चम्पारण की टीम को हर क्षेत्र में बुरी तरह से पछाड़ दिया।अब पू.चम्पारण का अगला मुकाबला गोपालगंज से 24 फरवरी को होगा।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

सिवान-215/4(45)(बल्लेबाज अब्दुल-51,मनीष-48,मनीष गिरी-24 रन गेंदबाज सकीबुल-50/2,मुकेश-38/1,शुभम-33/1)

पू.चम्पारण-68/10(30.4(बल्लेबाज)सकीबुल-22, शुभम-12*रन, गेंदबाज मनीष-26/4,आरिफ-14/3)

Related Articles

error: Content is protected !!