Home Bihar फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब बना सहरसा जिला क्रिकेट लीग चैंपियन।

फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब बना सहरसा जिला क्रिकेट लीग चैंपियन।

by Khelbihar.com

सहरसा:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज फाइनल मैच फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब एवं कोशी स्मेशर्स ब्वॉयज के बीच खेला गया।

आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं विशिष्ट अतिथि द्वय शल्य चिकित्सक डॉ तारिक एवं जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव थे।फाइनल मैच के पुरुष्कार वितरण सह समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आयोजित किए जाने वाले रणधीर वर्मा जिला क्रिकेट लीग एवं U -14 स्कूल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए जिला क्रिकेट संघ की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा की इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में ही उनका उज्ज्वल भविष्य छुपा है जिसे तराशने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि डॉ तारिक ने कहा की इन खिलाड़ियों में कल का तेंदुलकर एवं धोनी छुपा है और ऐसे आयोजन से ही इनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने आज के खेल में विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते हुए अनुशासित होकर अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

आज के फाइनल मैच में कोशी स्मेशर्स ब्वॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 7 विकेट के नुकसान पर गौरव सांडिल्या के 62 रन (38 बॉल),मनीष झा के 38 इन (38 बॉल),बबलू के 15 रन (25 बॉल),नीतीश के 15 रन (16 बॉल),सौरव के 15 रन (13 बॉल) की सहायता से 170 रन बनाया.

जिसके जवाब में फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने सत्यम के 59 रन (46 बॉल),अंशु के 36 रन (24 बॉल),प्रिंस के 30 रन (32 बॉल),सागर के 26 रन (27 बॉल) की सहायता से 3 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर कोशी स्मेशर्स ब्वॉयज को 7 विकेट से पराजित कर जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन बना।

फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने 5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट,अनिकेत ने 5 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट,अनंत ने 5 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट,न्यूटन ने 5 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि कोशी स्मेशर्स ब्वॉयज की ओर से गौरव ने 5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट,रूपेश ने 5 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक विश्वनाथ कुमार एवं उज्ज्वल तथा स्कोरर अमित थे।

फाइनल मैच के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ,विशिष्ट अतिथि द्वय डॉक्टर तारिक एवं खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने आज के फाइनल मैच के विजेता फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब,उपविजेता कोशी स्मेशर्स ब्वॉयज तथा U – 14 स्कूल टूर्नामेंट के विजेता अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल एवं उपविजेता दयावती पब्लिक स्कूल तथा सौर बाजार स्थित आवासीय रूणा मनोहर पब्लिक स्कूल तथा एकलव्या सेंट्रल स्कूल को कप एवं ट्रॉफी से पुरुष्कृत किया।आज के फाइनल सह समापन समारोह में आमंत्रित अतिथियों का जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी,संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान एवं पूर्व जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष मसूद आलम एवं पूर्व सचिव बादल कुमार ने बुक्के एवं मोमेंटो से स्वागत किया।इस अवसर पर राकेश कुमार रंजन,राजू जी,अजय जी,शशि यादव ,बिनोद तिवारी,आनंद जी इत्यादि उपस्थित थे।मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव बादल कुमार ने किया तथा मैच के सफल संचालन में रौशन,साहिल,आयुष,राहुल,हिमांशु,उज्ज्वल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!