Home Bihar अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह में हरिमोहन सिंह सम्मानित हुए

अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह में हरिमोहन सिंह सम्मानित हुए

by Khelbihar.com
  • अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह में हरिमोहन सिंह सम्मानित हुए
  • बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने हरिमोहन की हौसला अफजाई की
  • समाजसेवा के लिए हरिमोहन सिंह सम्मानित किए गए
  • मुंगेर की स्पोर्ट्स हब बनाना है, हमारी फर्स्ट प्राथमिकता-हरिमोहन सिंह

पटना : बापू सभागार पटना के प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह, दिव्यांग होली मिलन समारोह सह – दिव्यांग मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्‍य अतिथि माननीय उपमख्‍यमंत्री श्री तेजस्‍वी प्रसाद यादव एवं विशिष्‍ट अतिथि माननीय उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता डॉ० शिवाजी कुमार, विख्‍यात शिक्षक खान सर एवं श्री श्‍याम रजक (राष्‍ट्रीय महासचिव राजद) के द्वारा द्वीप प्रज्‍वल्लित कर किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम के दौरान जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर एवं मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ के प्रेसिडेंट युवा समाजसेवी हरिमोहन सिंह को दिव्यांग एवं महिला खेल -खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने हेतु शॉल , मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि हरिमोहन सिंह बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव निवासी हैं एवं पिछले आठ सालों से खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने एवं दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा ट्राई साइकिल , वैशाखी , व्हील चेयर, दिव्यांग सर्टिफिकेट , दिव्यांग पेंशन , रेलवे कंसियेशन बनबाने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं उनके मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। मौके पर माननीय विधायिका मोहनिया संगीता देवी, श्री प्रवीण कुमार मिश्रा (राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, पी०डब्‍लू०डी० संघ), धीरज कुमार (राष्‍ट्रीय आर.टी.आई. प्रभारी, पी०डब्‍लू०डी० संघ), ई० अजय यादव (समाज सेवी), डॉ० विनोद भांती (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), श्रीमती मधु श्रीवास्‍तवा (अध्‍यक्ष बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), श्रीमती पुनम कुमारी (हम पार्टी प्रतिनिधि), पुष्‍पा कुमारी (आई०सी०डी०एस०, एल०एस० गया), रीता रानी प्रसाद (अध्‍यक्ष, गया जिला पी.डब्‍लू.डी. संघ), आशीष कुमार वर्मा (समाजसेवी), डॉ० राज कुमार नाहर, प्रेम सिंह (गोल्‍ड मैन), प्रेम यादव (जिला परिषद),  बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स के कार्यकारी उपाध्‍यक्ष श्री ह्रदय यादव,  सचिव सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, कोषाध्‍यक्ष मोती लाल सिंह, संयुक्‍त सचिव धीरज कुमार,  संजीव कुमार,  श्री संदीप कुमार (कोऑर्डिनेटर), श्री संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), श्री अमृतेश कुमार (पी.आर.ओ.), श्रीमति सुलेखा कुमारी (सचिव समर्पण),  श्री अजय सहाय(पी.ओ., मनरेगा), श्री लक्ष्‍मी कान्‍त कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक),  श्री लालु तुरहा (मिडिया प्रभारी), विकास कुमार (कानूनी सलाहकार), इसी प्रकार से अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि हरिमोहन सिंह बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं। हरिमोहन सिंह बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव के निवासी हैं एवं पिछले आठ वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं । ये वर्तमान में बिहार स्टेट बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के महासचिव एवं मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हैं एवं कई संस्थाओं से जुड़कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं । इसके लिए पूर्व में भी वो बिहार के मुख्यमंत्री , खेलमंत्री , विधि कानून मंत्री , पर्यटन मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री सहित देश के विभिन्न राज्यों में आठ राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। युवाओं में इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था ।

वर्तमान में हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट , जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव , एवं स्पेशल ओलंपिक भारत , एवं सेरेब्रल पल्सी के राष्ट्रीय ऑफिशियल एवं टेकनिकल हैं । ये दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमेशा मदद करते हैं। सम्मान मिलने पर हरिमोहन को मुंगेर जिला के खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी

Related Articles

error: Content is protected !!