Home Bihar भोजपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन एवं स्टार फेन्डस क्रिकेट क्लब विजयी

भोजपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन एवं स्टार फेन्डस क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज स्टार क्रिकेट क्लब बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 261 रन बनाकर उसके साथ 7 बल्लेबाज आउट हुए |पीयूष यादव ने शानदार शतक लगाते हुए 130 रन, हर्षराज ने 50 रन ,अंकित राज ने 20 रन, आदित्य भारती ने 16 रन तथा विवेक ने नाबाद 15 रनों का योगदान किया| हाईटेक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संस्कार ने सर्वाधिक 4 विकेट, राजा ,अभिनीत और अजय को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ |

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई और यह मैच 76 रनों से हार गई |हाईटेक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुणाल ने सर्वाधिक 44 रन ,संस्कार ने 20 रन, विनीत ने 40 रन तथा सचिन ने 16 रनों का योगदान किया |स्टार फेन्डस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने सर्वाधिक 3 विकेट, विवेक तथा अंकित राज ने दो-दो विकेट और प्रवीण तथा अमन ने एक-एक विकेट लिया |

आज सुबह एक और मैच में स्टूडेंट क्लब बनाम एवेंजर ग्रीन के बीच मैच 10:00 शुरू हुआ |टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट ने की पूरी टीम मात्र 124 रन बनाकर आउट हो गई |रोहित ने सर्वाधिक 31 रन ,अजय ने 28 रन और मोहित ने 25 रनों का योगदान किया |वरुण ने 10 रन तथा शुभम ने 11 रनों का योगदान किया |एवेंजर ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए परमजीत ने सर्वाधिक 3 विकेट ,चंदन और अंकित ने दो-दो विकेट ,अंकित सिंह और विकास ने एक-एक विकेट लिया |

124 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर ग्रीन ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया| एवेंजर की तरफ से चंदन ने सर्वाधिक 32 रन, निहाल ने 25 रन,अंकित कुमार ने नाबाद 23 रन और शोभित ने नाबाद 15 रनों का योगदान किया और यह मैच 3 विकेट से जीत लिया |स्टूडेंट ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क हर्षवर्धन और मनीष चौबे ने दो-दो विकेट ,वरुण एवं सोनू ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के लक्ष्य मंथन एवं जिला पैनल के सूरज श्रीवास्तव थे, स्कोरिंग अमृतोश ने की |

मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष ,अध्यक्ष ,संयुक्त सचिव, एवेंजर क्रिकेट क्लब के सचिव ,स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के सचिव ,सीनियर खिलाड़ी आकाश ,धीरज उपस्थित थे| कल का मैच सीनियर डिवीजन में एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम स्टार फ्रेन्डस क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ज्ञानू ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!