Home Bihar कृष्णा पटेल बनें बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन।

कृष्णा पटेल बनें बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन।

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव व माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा अनुमोदित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान (रूल्स एंड रेगुलेशंस) के सुसंगत धाराओं तथा माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश दिनांक : 14 सितम्बर ,2022 के अनुपालन में प्रदत क्रिकेटिंग एंड नन क्रिकेटिंग शक्ति के तहत बिहार क्रिकेट संघ के सकारात्मक कार्यों व सुलभ संचालन हेतु बीसीसीआई के तर्ज पर खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस एवं चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु खिलाड़ियों।

खेल प्रेमियों व आम जनमानस तक खबरों को प्रचार -प्रसार के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आम सभा दिनांक : 31 जनवरी 2020 में पारित प्रस्ताव को प्रभावी करते हुए बीसीए मीडिया सब – कमेटी का गठन किया गया और इस कमेटी का चेयरमैन बीसीए में लम्बे समय से अपना सकारात्मक योगदान दे रहे कृष्णा पटेल को बनाया गया है।

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन बनाए जाने पर कृष्णा पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बीसीए सचिव अमित कुमार और जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल सहित सभी सम्मानित बीसीए पदाधिकारियों व जिला संघों के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे इस कमेटी का चेयरमैन बनाकर जो मान – सम्मान दिया गया है उसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा और अपनी ओर से बिहार क्रिकेट संघ के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक इस दायित्व का निर्वहन करने के लिए वचनबद्ध रहूंगा।

क्योंकि मैं लम्बे समय से इस क्षेत्र में बीसीए को अपना योगदान देते आ रहा हूं और आम जनमानस तक संघ के सकारात्मक कार्यों व खिलाड़ियों के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रचारित – प्रसारित करते आ रहा हूं और आगे भी इस नई जिम्मेदारी को मैं अपनी पूरी टीम के साथ बेहद प्रभावी ढंग से संघ के सकारात्मक कार्यों को प्रचारित – प्रसारित करने के लिए कटिबद्ध हूं।

इस मीडिया कमेटी में प्रखर, विद्वान और ऊर्जावान युवा शक्ति का समावेश है जो निम्न इस प्रकार है:-

बीसीए मीडिया सब- कमेटी :-

चेयरमैन – कृष्णा पटेल

संयोजक – विक्की राय
सदस्य – अर्चना राय भट्ट
सदस्य – सुरेश मिश्रा
सदस्य – सुजीत कुमार

बीसीए मीडिया कमेटी के उपरोक्त सभी नव – मनोनीत कर्मवीर पदाधिकारियों को बीसीए के मानद सचिव अमित कुमार, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, रविशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, प्रवीण कुमार, क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के संयोजक सह बीसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष राम कुमार, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, बिहार क्रिकेट लीग के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, त्रिविक्रम नारायण सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण चुन्नू, सम्मानित सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, हरिओम झा,संयोजक सौरव चक्रवर्ती, जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन, रोहित शर्मा सहित सभी जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया और सफल कार्यकाल कि शुभकामनाएं दी।

Related Articles

error: Content is protected !!