Home Bihar पदक विजेता बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी हुए सम्मनित

पदक विजेता बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी हुए सम्मनित

by Khelbihar.com
  • पदक विजेता बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी हुए सम्मनित
  • खिलाड़ियों का आत्मविश्वास व हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान जरूरी- नवल यादव

पटना : भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा संस्कार प्रकोष्ठ एवं दधीचि देहदान समिति,पटना द्वारा आयोजित बिहार बॉल बैडमिंटन खेल सम्मान समारोह में 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में कांस्य पदक एवं प्रथम बिहार राज्य युवा बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में विजेता टीम सहित प्रशिक्षकों व प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधान पार्षद-सह-बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास व हौसला बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों का सम्मान करना बेहद जरूरी है। खिलाड़ियों के मेहनत व लगन से हीं पदक प्राप्त होते हैं ऐसे में उनका मनोबल को बढ़ाते रहने से आत्मविश्वास बढ़ता है।

बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जब आप देश व राज्य के लिए पदक लायेंगें आपको राज्य बॉल बैडमिंटन संघ सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देगी।

भारत विकास व संजय आनंद विकलांग हॉस्पिटल बैरिया,पटना में आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को प्रो.नवल किशोर यादव,विशिष्ठ अतिथि बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण केशरी,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,विवेक माथुर,प्रबंध न्यासी,अरुण सत्यमूर्ति,वरीय अधिवक्ता-सह-उपाध्यक्ष,डीडीडीएस, राकेश कुमार,समाजसेवी ने सम्मानित किया।

समारोह की अध्यक्षता मानव विकास व संजय आनंद हॉस्पिटल के महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के नवमनोनित संरक्षक पवन कुमार केजरीवाल ने एव धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल ने किया। इस अवसर पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल,सदस्य अनुज राज,माध्यमिक शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण पाल,शिक्षक नेता संजीव पोद्दार,वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार,आशा बिहार की अध्यक्ष तनशुख वैध,उपाध्यक्ष सुषमा गुटगुटिया, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सरोज पाटनी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप मेडल,स्मृति चिन्ह, ट्रैक-शूट,टोपी व अन्य अंगवस्त्रो से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले 24 खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों व प्रबंधकों की सूची इस प्रकार है :-

राष्ट्रीय स्तर बालिका वर्ग – वंदना कुमारी, मुस्कान कुमारी, निधी कुमारी ( वैशाली ),साक्षी कुमारी ( सारण ),कशिश कुमारी ( बेगूसराय ),काजल कुमारी, गीता कुमारी ( सिवान ),दिव्या कुमारी ( किलकारी ),दीपाली वर्मा ( दरभंगा ),प्रज्ञा भारती ( नवगछिया ) । प्रशिक्षक-विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),नेहा रानी ( पटना )।

पटना कैपिटल्स बालक वर्ग –आशीष कुमार ओझा, लाल बिहारी, पवन कुमार,राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, विकास ठाकुर, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, सचिन कुमार, कुंदन कुमार।
प्रशिक्षक-राकेश रंजन, प्रबंधक-बादल कुमार।

Related Articles

error: Content is protected !!