Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की लगातार तीसरी जीत

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की लगातार तीसरी जीत

by Khelbihar.com
पटना। पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में हो रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में वाईसीसी और नवशक्ति निकेतन ने जीत हासिल की।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईसीसी ने ब्लू स्टार को 53 रन से जबकि मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में नवशक्ति निकेतन ने भंवर पोखर सीसी को 3 विकेट से पराजित किया। पूल ए में खेल रही वाईसीसी टीम की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि पूल ई में खेल रहे नवशक्ति निकेतन के दो मैच में यह पहली जीत है।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 193 रन बनाये। रोहित पांडेय ने 47 और मेहुल ने 46 रन बनाये। जवाब में ब्लू स्टार की टीम 25.2 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई । सुभाष कुमार ने 46 रन बनाये। विजेता टीम की ओर से 46 रन बनाने वाले और तीन विकेट चटकाने वाले मेहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में भंवर पोखर सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाये। जवाब में नवशक्ति निकेतन की टीम 12 ओवर में सात विकेट पर 94 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के गुंजन गगन (41 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

खेमनीचक ग्राउंड
वाईसीसी : 30 ओवर में सात विकेट पर 193 रन, सुशांत आजाद 42,रोहित पांडेय 47, मेहुल 46,सौरभ कुमार 19, रजनीश कुमार 17, अतिरिक्त 14, आदित्य अभिजीत 2/54,राजकमल 1/37,आयुष राज 2/30,दीपक कुमार 2/28ब्लू स्टार : 25.2 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट, अमन 27,दीपक कुमार 29,सुभाष कुमार 46, अतिरिक्त 21, मेहुल 3/21,सुशांत आजाद 2/18, प्रियांशु कुमार प्रतीक 4/37मंगल तालाब ग्राउंड
भंवर पोखर सीसी : 18.2 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट, प्रियांशु 13,मोहम्मद शोएब अख्तर 23, अतिरिक्त 28, संदीप सिंह 2/9, सुजय बी 2/10, रोहन राज 4/21,गुंजन गगन 2/26

नवशक्ति निकेतन : 12 ओवर में सात विकेट पर 94 रन, गुंजन गगन 41,सुजय बी 12,साकेत अर्पित 12, आकाश नाबाद 13, शोएब अख्तर 2/42,गौरव कुमार 4/27

10 जून के मुकाबले
खेमनीचक ग्राउंड : सिटीजन सीसी बनाम खगौल सीसी
मंगल तालाब : क्रिसेंट सीसी बनाम काजीपुर सीसी

मैच संचालन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह के अनुसार जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अगले चरण का कार्यक्रम

जगजीवन स्टेडियम
12 जून :  एलायंस सी.सी. बनाम भंवर पोखर सी.सी.
14 जून :  एलायंस सी.सी. बनाम सिटी स्टूडेंट क्लब
16 जून : मालसलामी सी.सी. बनाम पीरमुहानी सी.सी.
18 जून: अनीसाबाद सी.सी. बनाम मालसलामी सी.सी.

खेमनीचक मैदान
11 जून :  केडिया इलेवन बनाम कुमार सी.सी.
12 जून :  एल.बी.एस.सी.सी. बनाम वेस्टर्न सी.सी.
13 जून : पीरमुहानी सी.सी. बनाम वाई.सी.सी.
14 जून :  काजीपुर सी.सी. बनाम जे.पी.सी.सी
15  जून : ईगल सीसी बनाम वाई.ए.सी. राजेंद्र नगर
16 जून : एल.बी.एस.सी.सी बनाम केडिया इलेवन
17 जून : कुमार सी.सी बनाम वेस्टर्न सी.सी
18 जून : जे.पी.सी.सी. बनाम क्रिसेंट सी.सी.

मंगल तालाब मैदान
11 जून : पीरमुहानी सी.सी. बनाम ब्लू स्टार सी.सी
12 जून : ईगल सी.सी बनाम विद्यार्थी सी.सी.
13  जून : खगौल सी.सी. बनाम सिटी स्टूडेंट क्लब
14 जून :  केडिया 11 बनाम वेस्टर्न सी.सी
15 जून : खगौल सी.सी बनाम वाई.ए.सी. शहर
16 जून : सिटीजन सी.सी. बनाम सिटी स्टूडेंट क्लब
17 जून :  नवशक्ति निकेतन बनाम कदमकुआ सी.सी.
18 जून : सिटी स्टूडेंट बनाम वाईएसी सिटी

सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सेमीफाइनल शेड्यूल
जगजीवन स्टेडियम, खगौल
पहला सेमीफाइनल मैच
15 जून : जी.ए.सी. बनाम वाई.एम.सी.सी
मैच रिपोर्टिंग टाइम – 8.30 ए.एम.
टॉस। – 8.45 ए.एम.
मैच प्रारंभ समय। – 9.00 पूर्वाह्न

Related Articles

error: Content is protected !!