Home Uncategorized बिलासपुर तीसरी बार बना अंडर 19 चैंपियन

बिलासपुर तीसरी बार बना अंडर 19 चैंपियन

by Khelbihar.com

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था ।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें फाइनल मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में 19 जून से आरंभ हुआ।जिसमें बिलासपुर बनाम भिलाई के मध्य फाइनल मैच खेला गया।

जिसमें भिलाई ने टॉस जीतकर बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था और बिलासपुर ने पहली पारी मै 201 रन बनाए बनाए थे। उसके पश्चात भिलाई ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे। और बिलासपुर ने पहली पारी में 104 रनो की बढ़त बना ली।इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दुसरी में 195 रन बनाकर आउट हो गईं थीं और भिलाई के लिए 300 रनो का लक्ष्य रखा था।

भिलाई लक्ष्य का पीछा करते हुए दुसरे दिन का खेल खत्म होते तक 2 विकेट पर 80 रन बना लिए थे।आज दिनांक 21 जून को भिलाई ने 80 रनो से आगे खेलना शुरू किया। और सुबह की शुरुवात काफी अच्छी रही और पहले 90 मिनट में कोई विकेट नही खोए ,पर उसके पश्चात हर छोटे अंतराल में धनंजय नायक और ओम वैष्णव की कसी हुई लाइन लेंथ के सामने विकेट गिरने लगे ।

और भिलाई की पुरी टीम 78 ओवर में 238 रन बनाकर आऊट हो गई।जिसमें साहिल रजत शरीफ ने सबसे अधिक 92 रन बनाए, अभ्युदय सिंह ने 43 रन का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाए हाथ के गेंदबाज धनंजय नायक ने अपनी फिरकी का जादू दुसरी पारी में जारी रखते हुए 32 ओवर में 74 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए और मैच मैं कुल 11 विकेट प्राप्त किया।ओम वैष्णव ने 2 विकेट, अंकित कुमार और मीतेश ब्यादवाल ने एक एक विकेट प्राप्त किए।

इस तरह बिलासपुर ने बीसीए को 61 रनो से हराते हुए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरी बार विजेता होने का गौरव हासिल किया।

मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और नितिन कथवार स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर अजय तिवारी, सलेक्टर तरुणेश परिहर, विकास अग्रवाल, मोहम्मद तसनीम और भावेश चंद्र राणा बिलासपुर अंडर 19 के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिषेक सिंह ( चुनमुन) थे।

बिलासपुर अंडर 19 टीम को इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, शेख अल्फाज, अभियुदाय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, शैख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, और सोनल वैष्णव , मोईन मिर्ज़ा, आशुतोष दिक्षित ने शुभकामनाये और बधाईयां दिए।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

error: Content is protected !!