Home Bihar देवघर ट्रॉफी के लिए बिहार के अभिजीत साकेत स्टैंड बाई में,सौरभ तिवारी को ईस्ट जोन टीम का कमान

देवघर ट्रॉफी के लिए बिहार के अभिजीत साकेत स्टैंड बाई में,सौरभ तिवारी को ईस्ट जोन टीम का कमान

by Khelbihar.com

पटना: पुड्डुचेरी में होने वाली प्रो डी बी देवधर ट्रॉफी मे भाग लेने के लिए इस्ट जोन के टीम की घोषणा कर दी गई है। रांची के जे एस सी ए में हुई इस्ट जोन चयन समिति की बैठक में सौरभ तिवारी के नेतृत्व में टीम घोषित की गई है, जबकि अभिमन्यू इश्वरन को उपकप्तान बनाया गया है।

मान्यता मिलने के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले बिहारके तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत का चयन सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में किया गया है। यह टूर्नामेंट 24 जुलाई से 7 अगस्त तक पुड्डुचेरी में होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम जबकि सुरक्षित के रूप में छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इस्ट जोन की टीम को लीग राउंड में पांच मैच खेलने का अवसर मिलेगा।इस्ट जोन का पहला मैच सेंट्रल जोन से 24 जुलाई को पुड्डुचेरी के सी ए पी ग्राउंड-3 में होगा।

इस्ट जोन में शामिल छह राज्य

बिहार, झारखंड, बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा और आसाम के चयन कर्ताओं द्वारा इस्ट जोन के लिए टीम का चयन किया जाता है। चयन समिति में बिहार के सिद्धार्थ राज सिंहा, झारखंड के सुब्रतो दास, बंगाल के शुभमय दास, आसाम के सुमित रंजन दास, ओडीशा के सुबित बिस्वाल और त्रिपुरा के जयंता डे शामिल हुए। झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती का चयन संयोजक बनाया गया था।

टीम इस प्रकार है:

सौरभ तिवारी (कप्तान), उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र(विकेटकीपर) सभी झारखंड, अभिमन्यू इश्वरन (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)  शहबाज अहमद, मुख्तार हूसैन, आकाश दीप सभी बंगाल,रिशभ दास, रियान पराग, अभिनव चौधरी सभी आसाम, शुभ्रांशु सेनापति ओडीशा, एम एस मुरा सिंह त्रिपुरा।

सुरक्षित खिलाड़ियों की सूची में बिक्रम दास त्रिपुरा, शिव शंकर राय आसाम, अनुकूल राय झारखंड, प्रदीप्तो प्रमाणिक बंगाल, तारणी सा ओडिशा और अभिजीत साकेत बिहार का नाम शामिल है।

Related Articles

error: Content is protected !!