Home Bihar बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न

by Khelbihar.com

पटना 22 जुलाई,:  बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र तथा खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एढोक कमिटी के चेयरमैन श्री बाबूलाल शौर्य उर्फ आदित्य कुमार का संवाददाता सम्मेलन में दिया गया प्रेस वक्तव्य|

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सत्र 2023-24 की शुरुआत हो गई है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता वाली बीसीए को बीसीसीआई के द्वारा बिहार में रणजी ट्रॉफी समेत विभिन्न आयु वर्गों के कुल 11 मैचो की मेजबानी की जिम्मेवारी सौपी गई है।

जिस पर बीसीए द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं गत सत्र 2022-2023 में बीसीए द्वारा संपन्न कराए गए सभी मैचो के समीक्षा के बाद बीसीसीआई के मानक के अनुरूप नए सत्र में भी पहले से और बेहतर आयोजन कराने का संकल्प लिया गया है, जिस पर रात दिन कार्य चल रहे हैं| बीसीए के सभी माननीय पदाधिकारीगण, जिला संघों के पदाधिकारी गण, कर्मचारी गण, सपोर्टिंग स्टाफ रात-दिन एक करके नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए हैं| बीसीसीआई द्वारा 2023-24 में बीसीसीआई द्वारा बिहार को एलीट ग्रुप के रणजी ट्रॉफी के कुल 04 मैच दिए गए हैं|

एलिट ग्रुप में मेजबान बिहार के अलावे मुंबई, केरला, आंध्र प्रदेश जैसी टीमें हैं| मुंबई की टीम में टेस्ट क्रिकेट खेले हुए 4-4 खिलाड़ी हैं| मुंबई टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ एवं शार्दुल ठाकुर जैसे क्रिकेटर शामिल हैं| इसी टीम में कई वनडे और आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट खेले हुए खिलाड़ी शामिल है| उसी तरह केरला की टीम में भारतीय टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन जोकि आईपीएल मैच में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं|

इसके साथ इस टीम के सचिन बेबी, रोहन प्रेम जलाल सक्सेना बशीर थंपी जैसे होनहार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं वही आंध्र प्रदेश की टीम में भी आईपीएल एवं वनडे खेले हुए रिकी भुई, के एस भारत, जीएच बिहारी, ललित मोहन, करण शिंदे जहां छत्तीसगढ़ टीम के तरफ से हरप्रीत सिंह अमनदीप खरे आशुतोष सिंह अजय मंडल और शशांक सिंह जैसे आईपीएल में खेले हुए खिलाड़ी शामिल हैं| वही बिहार टीम में कप्तान आशुतोष अमन जिन्होंने हाल फिलहाल में ही टेस्ट क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 64 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने की उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाडी है| इस उपलब्धि को प्राप्त करने के उपरांत बीसीसीआई द्वारा सम्मानित भी किया गया। साथ ही विपिन सौरव जिनका चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए किया गया है| साथ ही अभिजीत साकेत जिन्होंने अपना स्थान देवधर ट्रॉफी के टीम में बनाया है| येसी उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए गौरव की बात है।

बिहार क्रिकेट को एलिट ग्रुप के रणजी मैच को कराने के मेजबानी मिलने पर बिहार में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच खुशी कि लहर है| बिहार में उस क्षण की अनुभूति प्राप्त करना चाहते हैं जब मुंबई जैसे टीमों का शुभ आगमन बिहार की पावन और पवित्र धरती पर हो और अपने आंखों से ऐसे बड़े बड़े खिलाड़ियों को क्रिकेटरों को खेलते हुए देखे।
बीसीए के आयोजन में कोई कसर बाकी नही रह जाए इसके लिए एक-एक तकनीकी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है| इसके लिए बीसीऐ के पदाधिकारो को आवंटित कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है और अवश्यक दिशा निर्देश भी किया जा रहा है, ताकी आयोजन पूर्ण रूप से सफल हो और बिहार की प्रतिष्ठा भारत के मानचित्र पर चमकता हुआ दिखे।

वही दूसरी ओर बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग बिहार की प्रतिष्ठा से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं और बीसीसीआई के द्वारा बिहार को मिली मेजबानी में बढ़ चढ़कर हिस्सा नही लेकर बिहार का नाम खराब करने में लगे हैं लेकिन बीसीए समेत बिहार के 12.50 करोड़ जनता का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा और आयोजित होने वाले सभी मैच एतिहासिक होगे| मालूम हो की बीसीए का चुनाव दिनांक 30 सितंबर 2022 को संपन्न हुए थे और रिजल्ट की घोषणा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तत्कालीन चुनाव पदाधिकारी द्वारा दिनाक की गई थी| इस चुनाव में संपन्न हुए अध्यक्ष समेत कुल 5 पदाधिकारी चुनाव जीत कर आए थे, और दो बीसीसीआई के नियम के अनुसार खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत हुए| बीसीए की सत्र की शुरुआत बड़े ही बेहतर ढंग से हुई थी लेकिन इसी बीच बीसीए के तत्कालिन सचिव श्री अमित कुमार द्वारा बीसीऐ के संविधान एवं नियमावली के खिलाफ कार्य करने की शुरुआत कर दी और अपने आप को संघ के संविधान के ऊपर मानते हुए तरह-तरह के अनैतिक एवं अमर्यादित कार्य करने लगे तो उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें बीसीए के सी.ओ. एम. से लेकर एजीएम को प्राप्त होने लगे जिस पर बाध्य होकर समय-समय पर तरह-तरह की कार्रवाई हुई और श्री अमित कुमार बीसीए के सचिव पद से अंततोगत्वा बर्खास्त कर दिए गए।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, माननीय लोकपाल और वार्षिक आम सभा के द्वारा निष्कासित श्री अमित कुमार

1) बिहार क्रिकेट एसोसिएश के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग दिनांक 30.12.2022 को श्री अमित कुमार के सचिव के कार्य को सीज टू वर्क कर दिया गया और सचिव का प्रभार संयुक्त सचिव महोदया प्रिया कुमारी को दे दिया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि, इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय ओंबड्समैन को भी दे दी जाए।

2) 2 जनवरी 2023 के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के मीटिंग मे उपरोक्त निर्णय की संपुष्टि भी की गई।

3) माननीय लोकपाल के द्वारा पारित दिनांक 18. 01.2023 के द्वारा अंतरिम आदेश में श्री अमित कुमार के स्थान पर सचिव के रूप में प्रिया कुमारी को कार्य करने की अनुमति दे दी गई।

4) तत्कालीन नैतिक पदाधिकारी सह प्रभारी लोकपाल श्री राघवेंद्र कुमार सिंह (माननीय न्याय मूर्ति सेवानिवृत) द्वारा नवनियुक्त लोकपाल सह प्रभारी नैतिक पदाधिकारी श्री नवल किशोर सिंह (माननीय जिला एवं सत्र नायाधिश) को दिनांक 01.03.2023 को लिखित रूप से प्रभार सौंप दिया गया।

5) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय लोकपाल के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री नवल किशोर सिंह ने श्री अमित कुमार के मामले की सुनवाई जारी रखी और दिनांक 30. 05.23 को पारित अपने आदेश में श्री अमित कुमार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के रूप में अंतिम रूप से बर्खास्त करने का फैसला सुनाया, तथा 30 दिसंबर 22 से 30.05.2023 के बीच उनके द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन क सभी संबंधित कृत्यो को Null & void (अमान्य) घोषित करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 45 दिनों के अंदर सचिव के रिक्त पद पर चुनाव कराने का आदेश पारित किया। जिस पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संबिधान के अनुसार कारवाई चल रही है| और अगली स्पेसल गेनरल मीटिग में इस निर्णय लिया जायेगा|
6) इतना ही नहीं श्री अमित कुमार के द्वारा ठगी, धोखाधड़ी प्रतिरूपण, संस्था के नाम व लोगों (Logo) की चोरी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर अनेक प्रकार के अवैध काम करने के संदर्भ में दिनांक 26/05/2023 को पाटलिपुत्र थाना में केस बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसका केस नंबर 421/2023 है। जिस पर पुलिश अनुसन्धान जारी है| लेकिन आज भी वे अपने कुकृत्यो से बाज नहीं आ रहे हैं|

उपलब्धिया:-

बी.सी.सी.आई. के नए सत्र २०२३-२४ की शुरुआत हो गई है| बी.सी.सी.आई.का Affiliated Unit Bihar Cricket Association(BCA) है| BCA के माननीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता वाली BCA को रणजी ट्राफी समेत कई मैच बिहार में कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है|
मोइनुल हक स्टेडियम में इस सत्र 23-24 के बोर्ड मैचों की तैयारी के लिए दो अतिरिक्त सेंट्रल विकेट और गंगा एंड की तरफ पूर्वी और पश्चिमी कोने पर 4 प्रैक्टिस विकेट के साथ टॉप ड्रेसिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

इस सत्र में बीसीसीआई के 11 मैचों की मेजबानी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मिली है जिसमे मुख्य रूप से मुंबई, छत्तीसगढ़, केरला और आंध्रा जैसी रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए बड़ी टीमों के मेजबानी की तैयारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कर रही है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सभी कर्मचारी, सपोर्टिंग स्टाफ एवं अन्य इस कार्य में रात-दिन एक किए हुए हैं ताकि आयोजन पूर्व की तरह पूर्ण सफल हो|

Related Articles

error: Content is protected !!