Home Bihar सॉफ्टबॉल प्रशिक्षकों व अंपायरों के सेमिनार में पधारेंगे कई दिग्गज

सॉफ्टबॉल प्रशिक्षकों व अंपायरों के सेमिनार में पधारेंगे कई दिग्गज

by Khelbihar.com

पटना, 28 जुलाई। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने अपने प्रशिक्षकों व अंपायरों को और सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और इसी के तहत आगामी 29 जुलाई को पटना में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन कर रहा है।

nfl shop coupon code cheap human hair lace front wigs cowboys jersey best sex toy store nike air max for sale new nfl uniforms 2022 adidas online nike air jordan 4 retro custom jerseys online honey blonde wig cheap nfl jerseys custom wigs cheap nfl jersey cowboys jerseys new nike air max

इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने बताया कि पाटलिपुत्र खेल परिसर में 29 जुलाई से दो अगस्त तक चलने वाली इस शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षक व अंपायर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय साफ्टबॉल संघ के सचिव एल आर मौर्या और सीईओ प्रवीण आनोकर की ओर हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।

संघ के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण होंगे।इस पूरे कार्यक्रम का संयोजक सहायक सचिव बिपिन कुमार को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों व अंपायरों क को सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारियां सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ अंपायर लक्ष्मण सिंह गहलौत, मुख्य प्रशिक्षक प्रसन्न कुमार, एनआईएस एथलेटिक्स कोच अभिषेक कुमार, आईआईटी पटना के खेल अधिकारी डॉ करुणेश कुमार और स्पोट्र्स फीजियो मनीष कुमार देंगे।

संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बिहार में पहली बार सॉफ्टबॉल खेल में कोच व अंपायरों का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में खेल में आई तकनीकी बदलाव पर चर्चा के साथ आगामी निर्धारित प्रतियोगिताओं को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!