Home Bihar कटिहार लीग: नीरज चौधरी के तूफानी शतक से राइजिंग क्रिकेट क्लब ने रेलवे को हराया

कटिहार लीग: नीरज चौधरी के तूफानी शतक से राइजिंग क्रिकेट क्लब ने रेलवे को हराया

by Khelbihar.com

कटिहार 22 फरवरी : स्वर्गीय रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन-ए-सत्र 2020-21 में आज का मैच डी.आर.एस.सी रेलवे बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बिच हुआ।

जिसमे राइजिंग के कप्तान शाहबाज़ अंसारी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी की और 289 रनो का स्कोर बनाया।  पिछले मैच से फॉर्म में लौटे टीम ने रेलवे के गेबदबाज़ों की जम कर धुनाई की पिछले मैच में धुआंधार बल्लेबाज़ी करने वाले नीरज चौधरी ने आज वहीं से शुरुआत की और इस सत्र का पहला शतक 101 नाबाद वो भी मात्र 47 गेंदों में बनाया उनके और कप्तान शाहबाज़ के बिच हुई शतकीय साझेदारी में कुल 106 रन मात्र 59 गेंदों में बने जिसमे कप्तान शाहबाज़ ने भी 55 गेंदों में 70 रन बनाये उनके अलावा वीरेंदर कुमार ने भी अर्धशतक 56 रन 44 गेंदों में बनाये !
गेंदबाज़ी में रेलवे के गौतम सिंह 54/4, चेतन गुरुंग 44/3 और कप्तान संतोष सिंह ने 50/2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे ने भी ठोस शुरुआत की सतीश कुमार ने 59 गेंद में 41 कप्तान शंतोष सिंह 28 गेंद में 31और अजित सिंह ने 70 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये। इस प्रयास के बाउजूद पूरी टीम 35.3 ओवर में 215 रन ही बना पाई और 74 रनो से प्राजित हुई।  गेंदबाज़ी में अशफ़ाक़ 30/3, मो.तालिब 45/3, सोनू। सिंह 51/2 और नीरज चौधरी ने 37/1 विकेट लिए।

शतकवीर नीरज चौधरी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। ज निर्णायक की भूमिका में मो.नसीम और सुमाभो घोष टॉमपी थे जबकी स्कोरिंग की भूमिका साहिल रज़ा ने निभाई। कल मुकाबला स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम डी.एलेवेन गेड़ाबाड़ी के बिच खेला जायेगा ये जानकारी जिला सचिव रितेश कुमार ने दी !

Related Articles

error: Content is protected !!