बीसीए की एसजीएम व एजीएम की बैठक पन्द्रह सितम्बर को पटना में : संजीव मिश्र
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए ) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एसजीएम और एजीएम की बैठक आगामी 15 सितम्बर, 2023 को अपराहन 1:30 बजे से पाटलिपुत्र के बीसीए कार्यालय में आयोजित की गई है।
बीसीए के मुख्य प्रवक्ता एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बताया की बैठक में बीसीए से मान्यता प्राप्त सभी 38 जिला संघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।साथ ही खिलाड़ी प्रतिनिधि पुरुष एवं महिला के अलावे विशेष आमंत्रित सदस्य भी शिरकत करेंगे।उन्होंने बताया की बैठक में बीसीए के आगामी कार्यक्रम के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे।