Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार जांबाज व लातेहार बुल्स विजयी

लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार जांबाज व लातेहार बुल्स विजयी

by Khelbihar.com
  • लातेहार प्रीमियर लीग का तेरहवां तथा चौदहवां मैच संपन्न
  • लातेहार जांबाज को लातेहार इंडियन ने 6 रन से हराया
  • मैन ऑफ द मैच इंडियन के अमोष एक्का बने
  • 14वा मैच में लातेहार बुल्स ने लातेहार रॉयल्स को 48 रन से हराया
  • लातेहार बुल्स के बने मैन ऑफ द मैच शनि सचिन तिवारी बने

लातेहार । लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग का तेरहवा मैच लातेहार जांबाज तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया । जहां लातेहार इंडियन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन किया । धनंजय पांडेय 58, अमोस एक्का 50 तथा रौशन कुमार 12 रन का योगदान दिया । लातेहार जांबाज की ओर से बलराम तथा उज्ज्वल ने तीन तीन तथा अमन कुमार ने दो विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार जांबाज ने निर्धारित ओवर में 9विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी । जिसमे न्यूटन आनंद 19, अजय साहू 45 , जैकी 30 तथा श्रवण महली 22 रन योगदान दिया । इंडियन की ओर से आदर्श विशाल 3, धीरेंद्र सुरावर 2 विकेट चटकाए । मैन ऑफ द मैच लातेहार इंडियन के आमोष एक्का को चुना गया ।मैच के अंपायर कुमार शानू तथा आर्यन तिवारी थे । जबकि स्कोरिंग प्रताप ने किया ।

वही चौदहवां मैच लातेहार बुल्स तथा लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया । जिसमे लातेहार बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5विकेट खोकर 131 रन बनाया । जिसमे राजा बाबू 40, आनंद कुमार सिंह नाबाद 50 तथा जयदेव ने 18 रन का योगदान दिया । लातेहार रॉयल्स की ओर से आकाश कुमार महतो तथा मुज्जफर आलम ने दो दो विकेट लिए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार रॉयल्स ने 16 वे ओवर में ही 83 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई । जिसमे विकाश पांडेय तथा राजा तिवारी दोनो ने सर्वाधिक 20 _20 रन का योगदान दिया । लातेहार बुल्स की ओर से रामकुमार सहनी 3, शनि सचिन तिवारी तथा राकेश साहू ने दो दो विकेट विकेट लिए ।

मैन ऑफ द मैच लातेहार बुल्स के शनि सचिन तिवारी चुने गए । मैच के अंपायर कुमार शानू तथा प्रशांत कुमार सिंह थे । जबकि स्कोरिंग शिवांश सिंह राठौर ने किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!