Home Bihar खगड़िया जिला लगोरी संघ का किया गया गठन

खगड़िया जिला लगोरी संघ का किया गया गठन

by Khelbihar.com
  • खगड़िया जिला लगोरी संघ का किया गया गठन।
  • – इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष तथा दीपक कुमार चुने गए जिला सचिव
  • -27 से 29 जनवरी तक जिले में आयोजित होगी राज्य स्तरीय जूनियर लगोरी चैंपियनशिप।

आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को खगड़िया जिला लगोरी संघ के सदस्यों की बैठक राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज,खगड़िया में आयोजित की गई बैठक में लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार मौजूद थे।बैठक में सर्वसम्मति से खगड़िया जिला लगोरी संघ के 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमें इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार को अध्यक्ष,आजाद राजीव रंजन को कार्यकारी अध्यक्ष,डॉक्टर अमित आनंद तथा राजकिशोर सिंह को उपाध्यक्ष,दीपक कुमार को सचिव,विजय प्रताप तथा रवि कुमार को संयुक्त सचिव,संतोष विक्रम को कोषाध्यक्ष,कविता कुमारी को क्लब प्रतिनिधि,क्रांति कुमारी तथा रोहन कुमार को खिलाड़ी प्रतिनिधि चुना गया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि खगड़िया जिले में 27 से 29 जनवरी 2024 प्रथम बिहार जूनियर स्टेट लगोरी चैंपियनशिप का आयोजन श्री श्याम लाल मेडिकल कॉलेज मैदान में किया जाएगा। आयोजन की सफलता हेतु लगोरी संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया जिसका संयोजक गौरव कुमार को बनाया गया।

संगठन को सुचारुरूप से चलाने हेतु डॉक्टर विवेकानंद जी को जिला संघ का मुख्य संरक्षक चुना गया। वहीं खगड़िया जिले की लगोरी टीम के गठन हेतु अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी कविता कुमारी को जिम्मेदारी दी गई।खगड़िया जिला लगोरी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लगोरी भारत का प्राचीन व ऐतिहासिक खेल है जिसे स्वयं भगवान श्री कृष्णा खेला करते थे, इस खेल से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है मेरा प्रयास होगा की खगड़िया की धरती पर आयोजित होने वाले आगामी जूनियर स्टेट लगोरी चैंपियनशिप का आयोजन शानदार और जानदार तरीके से किया जाए इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है और तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है यहां बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

खगड़िया जिला लगोरी संघ के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में पहली बार जूनियर स्टेट लगोरी चैंपियनशिप का आयोजन खगड़िया जिले में होगा जिसमें बिहार के 20 जिलों से (बालक/बालिका) लगभग 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे, आयोजन के पश्चात यहां से बिहार की टीम चुनी जाएगी जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी इसके लिए श्री श्यामलाल मेडिकल कॉलेज मैदान को मैच के लायक बनाया जा रहा है।

खगड़िया जिला लगोरी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आजाद राजीव रंजन ने कहा कि खगड़िया जिला राज्य का पहला जिला होगा जो लगोरी का पहला स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रही है इसके लिए हर जिलावासी तत्पर होकर सहयोग करेंगे ऐसा विश्वास है आने वाले समय में अन्य खेलों की भांति लगोरी में भी यहां के बच्चे अपना परचम लहराएंगे ऐसा हमसब का प्रयास है इसके लिए खगड़िया जिला लगोरी संघ इस खेल को पंचायत तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

बैठक में मैं मौजूद लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि आज खगड़िया जिले में लगोरी संगठन की जिला टीम का गठन किया गया है जिसके लिए मैं नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को अपनी शुभकामना देता हूं और उनसे अपेक्षा करता हूं कि आपके नेतृत्व में जिले ही नहीं वरन् राज्य में इस खेल का विकास हो, अगले महीने आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय जूनियर लगोरी चैंपियनशिप के आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित करता हूं।

Related Articles

error: Content is protected !!