Home Bihar सीतामढ़ी 11वे अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट(बालक वर्ग) में हेलेंस बना चैंपियन

सीतामढ़ी 11वे अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट(बालक वर्ग) में हेलेंस बना चैंपियन

by Khelbihar.com

सीतामढी :  जिला क्रिकेट संघ तथा नॉर्दन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स सीतामढी के तत्वावधान में 11वे अंतर विद्यालय क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिता में सोमवार को जानकी स्टेडियम में बालक वर्ग का फाइनल मैच हेलेंस व आर ओ एस के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन डीसीएलआर अमित राज ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया।

इस मुकाबले में आर ओ एस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार पप्पू के 50, रीतेश के 21, स्वरीत के 16 तथा जेयाउदिन के 15 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन बनाई। वहीं हीलेंस की तरफ से रिशु व अंतरिक्ष को 2-2 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेलेंस की तरफ से तात्या के सर्वाधिक 68 रन तथा रिशु के 19 रनों की बदौलत 16ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ आर ओ एस की तरफ से स्वरीत व जेयाउदीन ने 1-1विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार बालक वर्ग में हेलेंस ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर कप पर कब्ज़ा जमा लिया।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हेलेंस के तात्या नंदन को दिया गया।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय श्री मनेश कुमार मीणा व संगीता मीणा ने बालिका वर्ग की विजेता टीम आर ओ एस को कप प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेल का महत्व बताते हुए उन्हें प्रेरित किया।

वहीं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने बालक वर्ग की विजेता टीम को कप प्रदान किया। खेल में रुचि होने के कारण उन्होंने खेल से जुड़े अपने अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा किया ।

पुरस्कारों का वितरण कुछ इस प्रकार रहा :

*बालक वर्ग*
सर्वाधिक रन: तात्या नंदन (हेलेंस)
सर्वाधिक विकेट: असदुल्लाह हैदर (डीपीएस)
इमर्जिंग खिलाड़ी: तात्या नंदन(हेलेंस)
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: छोटू
(सीतामढी सेंट्रल स्कूल)

*बालिका वर्ग*
सर्वाधिक रन: एंजेल (संत जोसेफ)
सर्वाधिक विकेट: मुस्कान (आर्या )
इमर्जिंग खिलाड़ी: अनन्या (हेलेंस)
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: दीक्षा वर्मा
(आर ओ एस )

मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी रविन्द्र यादव,नॉर्दन सहोदय के अध्यक्ष रामभद्र, दरोगा तकनीकी कक्ष जन्मेजय राय, सीतामढी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, सचिव ज्ञान प्रकाश, मनोज सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, आर ओ एस के निदेशक विजय सुंदरका, वैभव सुंदरका, एहतेशाम हुसैन, संजीत झा, मैच के स्कोरर नंदिनी, वैभव मिश्रा,केशव आनंद, मंच संचालक नवनीत कुमार ओमप्रकाश, कृष, कॉमेंटेटर निशांत, अंपायर विवेक मिश्रा व विजयेंद्र भूषण, अक्षय व विभिन्न स्कूल के बच्चे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!