Home Bihar 18वीं नेशनल मत्सोगी-डो में बिहार को मिले 16 मेडल

18वीं नेशनल मत्सोगी-डो में बिहार को मिले 16 मेडल

हरयाणा खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने किया खिलाड़ियो को पुरस्कृत

by Khelbihar.com

पटना : भारतीय मत्सोगी-डो महासंघ के तत्वाधान में हरयाणा के कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी के खेल परिसर में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय मत्सोगी-डो चैंपियनशिप में बिहार राज्य मत्सोगी-डो संघ के खिलड़ियों ने अपनी जबरदस्त उपस्तिथि साबित करते हुए 16 मैडल पर कब्ज़ा किया जिसमें 2 गोल्ड 7 सिल्वर एवं 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहें ।

बिहार के लिए पहला ब्रॉन्ज़ मेडल अंडर 11 आयु वर्ग में 5 वर्षीय हुसैन मुस्ताक ने हासिल कर बिहार का खाता खोला,बालिका वर्ग में मंतशा खातून ने अंडर 11 आयु वर्ग में ब्रॉन्ज़ के साथ खाता खोला वही सीनियर केटेगरी में 19 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग में मुदस्सिर मुस्ताक ने पहली जबरदस्त फाइट के जीत के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल उसके बाद सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा कर सिल्वर मेडल का खाता खोला उसके बाद लगातार बिहार की झोली में मेडल गिरते रहे और ओवरऑल इंडिया रैंकिंग में बिहार 5वें नम्बर पर पहुंच गया ।

मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में

क्रमशः : हुसैन मुज़म्मिल, आस्था कुमारी, अदिति कुमारी, रौशनी कुमारी, मंतशा परवीन, ओमविकास कुमार साह, छोटी कुमारी ने ब्रॉन्ज़ मेडल पक्का किया ।तथा मुदस्सिर मुस्ताक, राहुल कुमार राम, अनूप कुमार, बबलू कुमार, मो.मूसा अली आज़म नीरज कुमार, अनूप कुमार ने सिल्वर तक का सफ़र जबरदस्त मुक़ाबले के साथ किया 1 से 2 पॉइंट से गोल्ड से पीछे रह गए ।
अंततः बिहार की किस्मत ने साथ दिया और पूजा कुमारी और अमीरुल हक़ ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया ।

वही ऑफिसियल के रूप में डॉ अमीर उल हक़, दिलीप कुमार, विनय कुमार, पूजा कुमारी को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा अंतराष्ट्रीय कोच एवं रेफरी के रूप में डॉ अमीर उल हक को गेस्ट ऑफ हॉनर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया ।बिहार राज्य संघ के सचिव श्री विनय कुमार ने बताया कि उक्त सभी अवार्ड और मेडल हरयाणा सरकार के खेल मंत्री श्री संदीप सिंह जी हाथों प्रदान किया गया ।टीम मैनेजर के रूप में स्कूल ऑफ सेल्फ डिफेंस योगा एंड स्पोर्ट्स के डायरेक्टर श्री मुदस्सिर मुस्ताक को कमान दी गई ।

सभी खिलाड़ियो की सफलता पर शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर एव खेल प्रेमी डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने बधाई देते हुए बताया कि बिहार टीम को जिस उम्मीद और दुआ के साथ भेजा गया था बिहार टीम ने ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया व्यक्तिगत रूप से डॉ के.एहतेशाम ने सभी खिलाड़ियो से मिल कर बधाई दिया ।वहीं सिवान के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जननेता श्री इंतेखाब अहमद ने खिलाड़ियो एवं बिहार के आगमन पर उन्हें फूल माला तथा पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया तथा डॉ. के. एहतेशाम खिलाड़ियो को इसी माह सम्मानित करेंगे ।

उक्त मौके पर स्कूल ऑफ सेल्फ डिफेंस योगा एंड स्पोर्ट्स के टेक्निकल डायरेक्टर श्री मुज़म्मिल मुस्ताक एवं खेल एवं चिकित्सा से जुड़े सामाजिक व्यक्तियों में डॉ. मुस्ताक अहमद, अनवर अहमद, डॉ वाहिद अफ़ज़ल, एजाज़ अहमद, अभिषेक कुमार, सिराज अहमद, शहाबुद्दीन, दिलीप कुमार, मो.कैफ जावेद, आलोक कुमार, सिध्दि कुमार, शम्सुल होदा अंसारी, इम्तेयाज़ रज़ा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!