Home Bihar राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में इंपीरियल एसी और जीएसी विजयी

राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में इंपीरियल एसी और जीएसी विजयी

by Khelbihar.com
Close up of legs and feet of football player in blue socks and shoes running and dribbling with the ball. Soccer player running after the ball. Sports venue in the background

पटना । पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में इंपीरियल एसी और जीएसी ने जीत हासिल की।वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट, खगौल, दानापुर में चल रही इस लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में इंपीरियल एसी ने सिटी एथलेटिक क्लब को 2-0 से जबकि गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने सिविल ऑडिट को 2-1 से पराजित किया।

इंपीरियल एसी बनाम सिटी एथलेटिक क्लब

गुरुवार को पहला मैच इंपीरियल एसजी और सिटी एथलेटिक क्लब के बीच खेला गया। इस मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही इंपीरियल के खिलाड़ियों ने आक्रमण करना शुरू किया। खेल के 48वें मिनट में रितेश शर्मा को पहली सफलता मिली।

इसके 10 मिनट बाद रितेश शर्मा ने अपना और टीम के दूसरा गोल दाग दिया और इंपीरियल एससी को 2-0 की बढ़त मिल गई जो अंत तक कायम रहा। इंपीरियल के आकाश कुमार सिंह को 56वें मिनट में रेफरी अभय कुमार सिंह ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में सहायक रेफरी सुनील कुमार और सामंत कुमार थे जबकि विनोद कुमार चौथे रेफरी थे। इंपीरियल के लौरेंस टुडू को बिहार फुटबॉल संघ के एचओआर सत्येंद्र कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

जीएसी बनाम सिविल ऑडिट

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के 22वें मिनट में सिविल ऑडिट के गुलफान ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया पर उनकी यह बढ़त चंद मिनट बाद जीएसी के अनिल सिंह ने खत्म कर दी। खेल के 24वें मिनट में अनिल सिंह ने गोल कर मैच को 1-1 बराबरी पर ला दिया जो पहले हाफ में कायम रहा।

नींबू-पानी के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरे। दोनों का इरादा बढ़त का था और बाजी मार ली जीएसी। 54वें मिनट में विकास टुडू ने गोल कर जीएसी को 2-1 की बढ़त दिला दी जो रेफरी के फाइनल सिटी बजने तक कायम रही।खेल के 37वें मिनट में सिविल ऑडिट के गुलफान और 45वें मिनट में आरके वर्मा को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया। जीएसी के अनिल सिंह को पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी कालिका सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

5 जनवरी का मैच
पटना वरियर्स एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर,
दानापुर यूनाइटेड एफसी बनाम रैनबो एफसी

Related Articles

error: Content is protected !!