Home Bihar किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में राजहंस क्लब रोलवाग 200 रनों से जीता।

किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में राजहंस क्लब रोलवाग 200 रनों से जीता।

by Khelbihar.com

किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज पांचवा मुकाबला राजहंस क्लब रोलवाग बनाम किंग्स स्टार कागजिया बस्ती के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया। टॉस किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू ने उछाला।

राजहंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लैबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाएं जिसमें नंदन मंडल ने 59 गेंदो मे 11 चौका 2 छक्का के मदद से नाबाद 92 रन, प्रशांत कुमार यादव ने 31 गेंदो का सामना करते हुए 8 छक्के के मदद से 63 रन, मुकेश सिंह ने 58 गेंदो का सामना करते हुए 8 चौका 1 छक्का के मदद से 52 रन, बिटुन ने 30 गेंदो का सामना कर 5 चोके 1 छक्के के मदद से 40 रन एंव मेराज आलम ने 17 गेंदो का सामना कर 3 चोके के मदद से 22 रन बनाए । वहीं किंग्स स्टार कागजिया बस्ती की ओर से गेंदबाजी करते हुए इरशाद अली ने दो विकेट सैफ कुरेशी ने एक विकेट हसनैन ने एक विकेट एवं केफ आलम ने एक विकेट हासिल किया।

312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग स्टार कागजिया बस्ती 19.3 ओवर में 111 रन पर ही सिमट गई जिसमें तहसीफ आलम ने 27 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके एक छक्के की मदद से 27 रन,ऋतिक आलम ने 33 गेंद का सामना करते हुए चार चौके के मदद से 19 रन तफसीर आलम ने 16 गेंद का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 11 रन एवं सेफ कुरैशी ने 11 गेंद का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 11 रन बनाएं वहीं राजहंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश झा ने तीन विकेट विशाल ने दो विकेट अभिजीत कुमार दास बिटुन ने दो विकेट प्रशांत कुमार यादव ने दो विकेट एवं सत्यजीत सिंह ने एक विकेट हासिल किया।

ऑल राउंड परफॉर्मेंस 63 रन एवं दो विकेट लेने वाले प्रशांत कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया प्रसांत कुमार यादव को बीएसएफ के विजय झा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वही आज के अंपायर थे नवजेश प्रतीक एवं कमरे आलम थे वही स्कॉरर थे गौरव कुमार। संयोजक गणेश साह।

Related Articles

error: Content is protected !!