Home Bihar बिहार की भूमि गुप्ता को पूर्वी क्षेत्र पिकलबॉल का पहला स्वर्ण

बिहार की भूमि गुप्ता को पूर्वी क्षेत्र पिकलबॉल का पहला स्वर्ण

by Khelbihar.com

पटना : बिहार पिकलबॉल संघ के तत्वावधान में कैपर स्पोर्ट्स क्लब, आर्य समाज मंदिर रोड, पटना में खेली जा रही दूसरी पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पिकलबॉल प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा के बालिका अंडर – 19 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार की भूमि गुप्ता ने सिक्किम की नन्दनी शर्मा को आसानी से 11-1,11-2 से पराजित कर प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक जितने की गौरव प्राप्त किया। जबकि बालक अंडर -19 फाइनल मुकाबले में बिहार के हिमांशु राज ने बिहार के हीं आदित्य गुप्ता को 11-2,11-4 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के प्रधान कार्यकारी निदेशक ए.के.चंद्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार गुप्ता,निदेशक, अदास प्राईवेट लिमिटेड, चंद्रशेखर प्रसाद निदेशक, डेल्कन होम्स प्राइवेट लिमिटेड,राम कुमार सिंह,निदेशक कैपर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, रंजीत कुमार,अध्यक्ष, बाटा मजदूर यूनियन थे। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया।

अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर ने किया। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,शिक्षक संतोष श्रीवास्तव, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राज कुमार निराला,अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय रामा रंजन सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में आज अन्य स्पर्धाओं के पदक प्राप्त खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है –

अंडर -16 एकल बालक वर्ग – स्वर्ण -अनुराग कुमार, रजत – रॉनित राज,कांस्य – दिव्यांशु तांडी।
50 वर्ष से अधिक एकल पुरूष वर्ग – स्वर्ण – जयेश अष्पल्या, रजत – वीरेन्द्र कुमार, कांस्य – फतेह बहादुर खड्का।
60 वर्ष से अधिक एकल पुरूष वर्ग – स्वर्ण – शुभ्रांशु चरण संघी, रजत – दिनेश जैन, कांस्य – सुशील मिश्रा।ओपेन एकल महिला वर्ग – स्वर्ण – स्वस्तिक महाजन, रजत – शालू कपूर, कांस्य – भूमि गुप्ता।
35 वर्ष से अधिक एकल महिला वर्ग – स्वर्ण – चंद्र माया राय, रजत – पारुल वाधवा, कांस्य – आदिति जोशी।
35 वर्ष से अधिक एकल पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार के आनंद सिंह ने नेपाल के फतेह बहादुर खड्का को लगातार दो सेटों में 15-12,15-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

error: Content is protected !!