Home Bihar लेखा एवं हकदारी की टीम बना अंतर कार्यालय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

लेखा एवं हकदारी की टीम बना अंतर कार्यालय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना : मनोरंजन क्लब, महालेखाकर भवन, पटना के तत्वाधान में बिहार राज्य अवस्थित भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के कार्मिकों हेतु अंतर कार्यालय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनंक 16/03/2024 तथा दिनंक 17/03/2024 को जगजीवन स्टेडियम दानापुर में किया गया।

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लियाl सभी 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटते हुए ग्रुप ए में प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) की टीम महानिदेशक (रेलवे लेखापरीक्षा) की टीम तथा वित्त एवं संचार लेखापरीक्षा की टीम को रखा गया थाl वही ग्रुप बी में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) की टीम, केंद्रीय लेखा परीक्षा की टीम और रक्षा सेवा लेखापरीक्षा की टीम को रखा गया था।

ग्रुप ए की सभी टीमों ने एक-एक मैच जीता परंतु बेहतर रन रेट के आधार पर ग्रुप ए से वित्त एवं संचार लेखा परीक्षा की टीम फाइनल में पहुंच गईl ग्रुप बी से लेखा एवं हकदारी की टीम अपने सभी दो लीग मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कियाlफाइनल मुकाबले में लेखा एवं हकदारी की टीम ने वित्त एवं संचार लेखा परीक्षा की टीम को 6 रनों से हराया।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु श्री कुमार चंद्रेश, निदेशक, रक्षा सेवाएं (लेखापरीक्षा) पूर्वी कमान को नोडल ऑफिसर बनाया गया था जबकि सुश्री पुष्पलता वरिष्ठ उपमालेखाकर तथा श्री शिव शंकर वरिष्ठ उपमालेखाकर के द्वारा टूर्नामेंट टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु पर्यवेक्षण किया जा रहा था।

टूर्नामेंट के दौरान श्री अजीत कुमार निदेशक वित्त एवं संचार लेखा परीक्षा तथा श्री आर. के. तिवारी, निदेशक (केंद्रीय लेखापरीक्षा) भी उपस्थित रहेl टूर्नामेंट के आयोजन में श्री शंकरा नंद झा, हिंदी अधिकारी तथा श्री गौरव प्रकाश दुबे, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी ने महती भूमिका निभाईl टूर्नामेंट के समापन संबोधन दौरान के दौरान श्री राज कुमार, प्रधान महाले खाकार ( लेखापरीक्षा) ने विजेता तथा उपविजेता टीम को बधाई दीl साथ ही, उन्होंने टूर्नामेंट मे भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

error: Content is protected !!