Home Bihar मगध जोन रणधीर वर्मा अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में नालंदा ने शेखपुरा को 50 रनो से हराया

मगध जोन रणधीर वर्मा अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में नालंदा ने शेखपुरा को 50 रनो से हराया

नालंदा की जीत की हैट्रिक, हर्षवर्धन का पंजा।

by Khelbihar.com

नालंदा : आज दिनांक 08 अप्रैल 2024 को मगध जोन रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट लिग 2023-24 का नौवाँ मैच शेखपुरा बनाम नालंदा के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में समाजिक महिला नीतू कुमारी उपस्थित रहीं। नीतू कुमारी द्वारा नालंदा के रिक्की कुमार को मैन ऑफ़ दी मैच पुरस्कार दिया साथ ही रामवर्धन कुमार को उनके पांच विकेट क लिए सम्मानित किया गया।

नालंदा जिले के मोहम्मदपुर, एकंगरडीह में खेले जारहे रणधीर वर्मा अंडर 19 मैच में नालंदा ने शेखपुरा को 50 रनो से हराया ।टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया।नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 243 रन का स्कोर खड़ा किया। नालंदा की ओर से रिक्की 61 रन, जुराल 57 रन, दिव्यांश 32 रन, नीरज 21 रन आर्यन 20 रन और ह्रितिक ने 15 रन बनाये।शेखपुरा की ओर से सूरज और नीरज ने 3-3 विकेट लिए, सुमित 2 और आयुष ने एक विकेट अपने नाम किये।

जवाब में शेखपुरा की टीम को रामवर्धन ने अपने गेंदबाजी के जाल में फसाया जिसके कारण शेखपुरा की टीम ने 32.1 ओवर में 193 रन पर अपने 10 विकेट खोकर लक्ष से 50 रन दूर रह गयी और ये मैच शेखपुरा 50 रनो से हार गयी। शेखपुरा की ओर से गोविन्द 37 रन, सूरज 33, सचिन 29, केतन 27 और संजीव ने 25 रन का योगदान दिया।नालंदा की ओर से रामवर्धन ने पांच विकेट लिए, रिक्की ने तीन और ह्रितिक तथा हर्षित ने एक एक विकेट अपने नाम किया।

मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, विजय प्रकाश पिन्नु, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!