Home Bihar अररिया ने किशनगंज को 243 रनो से हराया,फिर पूर्णिया बना सीमांचल जोन का चैंपियन।

अररिया ने किशनगंज को 243 रनो से हराया,फिर पूर्णिया बना सीमांचल जोन का चैंपियन।

by Khelbihar.com

पूर्णिया : आज दिनांक 08-04-2024 सोमबार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट मैच का सीमांचल जोन का दसवा मैच किशनगंज बनाम अररिया के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर अररिया के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
अररिया ने 50 ओवर में 09 विकेट खो कर 360 रन का बिशाल स्कोर खड़ा किया। अररिया के एक बल्लेबाज कृष कुमार ने सीमांचल जोन का पहला शतक 101 रन 84 गेंदों पर,आदर्श सिन्हा 52 रन 46 गेंदों,शिवम् कुमार 38 रन 24 गेंदों,एवं यश वर्धन 37 रन 53 गेंदों का योगदान दिया। किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी मैं आयन शोएब ने 10 ओवर 58 रन देकर 02 विकेट, सूर्यम राज ने 10 ओवर 66 रन देखर 02 विकेट, मुकेश कुमार ने 19 ओवर मैं 66 रन देकर 03 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज 39.3 ओवर में 10 विकेट खो कर मात्र 117 रन ही बना सकी । किशनगंज की तरफ से बल्लेबाज सूर्यम राज ने 55 रन 86 गेंदों पर , बैसल हाफ़िज़ ने 11 21रन 33 गेंदों का योगदान दिया। अररिया की तरफ से गेंदबाज उज्जवल राज ने 05 ओवर मैं 25 रन देकर 03 विकेट,अक्षय कुमार ने 07 ओवर में 15 रन 03 विकेट,अमन राज ने 06 ओवर 15 रन 02 विकेट लिए।

आज के मैन ऑफ़ द मैच अररिया के शतकवीर कृष कुमार को मिला ।मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला।
उपस्थित सदस्य – पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार,अवनीश,रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर।

Related Articles

error: Content is protected !!