Home Bihar बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में कुंदन कुमार शशि के नाबाद शतक से नालंदा विजयी

बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में कुंदन कुमार शशि के नाबाद शतक से नालंदा विजयी

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 की मेजबानी के बाद नालंदा क्रिकेट संघ पे भरोसा जताते हुए अब मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग की मेजबानी भी दे दी, जिसका पहला मैच आज खेला गया। नालंदा जिले को पहलीबार ये कराने का सौभाग्य बिहार क्रिकेट संघ द्वारा दिया गया है जिसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2023-24 का उद्घाटन मैच नालंदा बनाम गया के बीच खेला गया।
नालंदा जिले के मोहम्मदपुर, एकंगरडीह में खेले जारहे मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच में नालंदा ने गया को विकेट से हराया ।

टॉस जीतकर नालंदा ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया।गया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर खड़ा किया। गया की ओर से मंगल मेहरूर ने 61 रन, शिवम् किशोर 37 रन, प्रियरंजन 36 रन, सय्यद सैफुल्ला 25 रन और रोहित ने 20 रन बनाये।
नालंदा की ओर से मोहम्मद फैज़ान अख्तर, रश्मिकान्त और अर्णव सिंह ने 2-2 विकेट लिए, नमन, आदित्य सुमन और मनीष ने एक एक विकेट अपने नाम किये।

जवाब में नालंदा की टीम ने कुंदन कुमार शशि के नाबाद शतक 122 रन की मदद से 7 विकेट खोकर लक्ष प्राप्त कर लिया।नालंदा की ओर से कुंदन कुमार शशि बे नाबाद 122, कुंश कुमार 52, अर्णव सिंह 27 और अंकित ने 20 रन बनाये। गया की ओर से मंगल मेहरूर और निक्कू ने दो दो विकेट लिए।कुंदन कुमार शशि को नाबाद शतक 122 रन के लिए एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश झा द्वारा मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!