Home Bihar BCCI को बीसीए अध्यक्ष के असंबैधानिक कार्य कि जानकारी दे दी गयी है:-प्रेम रंजन पटेल(अध्यक्ष एलडीसीए)

BCCI को बीसीए अध्यक्ष के असंबैधानिक कार्य कि जानकारी दे दी गयी है:-प्रेम रंजन पटेल(अध्यक्ष एलडीसीए)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 27 जून: लखिसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीसीसीआई को 20 जून को सुचित कर दिया था कि बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के संविधान का मखौल उड़ा कर मनमानी तरीके से बीसीए मे असंबैधानिक कार्य के कारण निलंबित कर एक लीगल नोटिस जारी कर जबाब मॉगा गया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीए के 30 जिला क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने सर्व सम्मत से 20 जून के बैठक मे यह निर्णय लिया था । बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के नाते बीसीसीआई के दूारा मिले 11 करोड़ रुपये जो सितम्बर 19 मे बिहार के क्रिकेटरो के विकास के लिए आया था । उस पैसे का दुरुपयोग हुआ था अध्यक्ष के नाते इस कार्य के लिए मुक समर्थन देते रहे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सच्चाई यह है कि मात्र 10 महिनो मे 10 कड़ोर 96 लाख रुपये खर्च कर दिए गए जबकि आज तक होटल, चयनकर्ताओं, कोच जुनियर सिनीयर तथा अनेक मदो के पैसे नही दिया गया है । माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मे केरल क्रिकेट एसोसियेसन के पदाधिकारीयों के उपर वित्तीय अनियमताओ के मामले मे सख्त आदेश दे कर कहा था कि बीसीसीआई एवं राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों के उपर एफआईआऱ दर्ज कर प्रेबेनसन ऑफ करप्सन एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मै जल्द ही माननीय मुख्य मंत्री नितीश कुमार जी से मिल कर बीसीए के अध्यक्ष के देख रेख मे बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट को मिले 11 करोड़ रुपये के गबन पर संग्यान ले कर ईओडबलू, विजलेंस जॉच कराने का निवेदन करूगॉ । 20 जून के बैठक मे बीसीए के 30 जिला क्रिकेट संघ ने अपने लिए गए फैसले से बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली, सचिव जय शाह एवं अन्य पदाधिकारीयों को अवगत करा दिया गया है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के बैठक मे बीसीए के अध्यक्ष ने अपने को 20 जून के बैठक मे अपने उपर लिए गए निर्णय के बचाव के लिए किया है । बीसीसीआई को यह अच्छी तरह से पता है ।अंत मे इतना ही कहुँगा कि बीसीसीआई हमारी पैरेंट बाडी है वह जो भी निर्णय लेगा हमे स्वीकार होगा

Related Articles

error: Content is protected !!