Home Bihar बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एसजीएम व जीबीएम बैठक सम्पन्न,हुई बहुत महत्वपूर्ण निर्णय।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एसजीएम व जीबीएम बैठक सम्पन्न,हुई बहुत महत्वपूर्ण निर्णय।।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आरा शहर के होटल आदित्य इन में स्पेशल जनरल मीटिंग (एस.जी.एम) एवं जनरल बॉडी मीटिंग (जी.बी.एम) की बैठक संपन्न हुई । बैठक में संघ के कुल मान्यता प्राप्त 38 जिलों में से 36 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

इसके अलावा 2 जिला संघों के प्रतिनिधियों ने वेबीनार के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए । बैठक का संचालन बीसीए के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने किया । बैठक में बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह , कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह , जिला संघों के प्रतिनिधिनी संजय कुमार, खिलाड़ी संघों के पुरुष प्रतिनिधि अमीकर दयाल मौजूद थे । खिलाड़ी संघो की महिला प्रतिनिधि कविता राय वेबीनार के माध्यम से भाग ली ।


बैठक में सर्वप्रथम एसजीएम में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बीसीसीआई के अनुरूप बीसीए का संविधान बनाने के लिए फैसला लिया गया । इसमें जो भी आवश्यक संशोधन का निर्देश प्राप्त हुआ था उसे आज की बैठक में किया गया इसके बाद जीबीएम की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें मुख्य रुप से हैं ।

  1. बी.सी.ए के कार्यमुक्त सचिव संजय कुमार हुए बर्खास्त.
  2. बी.सी.ए के पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह पर कार्रवाई के लिए अध्यक्ष को किया गया अधिकृत.
  3. बी.सी.ए के क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा पर हुआ बनाने का फैसला .
  4. बी.सी.ए के जी.एम क्रिकेट ऑपरेशन हुए सुबीर चन्द्र मिश्रा.
  5. बी.सी.ए के जी.एम क्रिकेट प्रशासन बने प्रोफेसर नीरज सिंह.
  6. गोपालगंज में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम ।

इसके साथ ही अन्य जिलों में भी क्रिकेट के विकास के लिए स्टेडियम निर्माण करने का निर्णय लिया गया ।संघ से निबंधित खिलाड़ियों का ग्रुप इंजरी बीमा कराने का भी निर्णय हुआ । खिलाड़ियों का पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाई गई ।बैठक में बिहार प्रीमीयर लीग के अध्यक्ष सोना सिंह तथा संयोजक ओमप्रकाश तिवारी द्वारा संयुक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।बैठक में मौजूद बीसीए के प्रवक्ता एवं अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र द्वारा आज हुए निर्णय की जानकारी दी गई ।

इन 9 बिंदु से समझे पूरी कहनी बैठक की

  1. प्रकाश नार्थ/ प्रसार नार्थ आरा 26 जून 2020 बी.सी.ए की एस जी एम व जी.बी.एम में हुए कई फैसले.
  2. बी.सी.सी.आई के अनुरूप बी.सी.ए का संविधान में संशोधन करने का एस.जी.एम में हुआ फैसला.
  3. बी.सी.ए के कार्यमुक्त सचिव संजय कुमार हुए बर्खास्त.
  4. बी.सी.ए के पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह पर कार्रवाई के लिए अध्यक्ष को किया गया अधिकृत.
  5. बी.सी.ए के क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा पर हुआ बनाने का फैसला .
  6. बी.सी.ए के जी.एम क्रिकेट ऑपरेशन हुए सुबीर चन्द्र मिश्रा.
  7. बी.सी.ए के जी.एम क्रिकेट प्रशासन बने प्रोफेसर नीरज सिंह.
  8. गोपालगंज के बनेगा राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम.
  9. बैठक में बिहार प्रीमीयर लीग के अध्यक्ष सोना सिंह तथा संयोजक ओमप्रकाश तिवारी द्वारा संयुक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!