Home Bihar क्रीड़ा भारती के द्वारा उत्तर बिहार के 20 जिलो के 211 गांवों आयोजित हुए योगाभ्यास।।

क्रीड़ा भारती के द्वारा उत्तर बिहार के 20 जिलो के 211 गांवों आयोजित हुए योगाभ्यास।।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 जून: क्रीड़ा भारती ने वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण व्याप्त संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में इस वर्ष विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी सार्वजनिक सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया ।

क्रीड़ा भारती ने अपने प्रांत अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर अधिकारी के नेतृत्व में इस वर्ष उत्तर बिहार प्रांत में “घर – घर योग” थीम के आधार पर प्रांत के अधिकांश गांवों में अधिक से अधिक परिवार में योग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।


सुपौल में क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि पहली बार प्रांत कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के सहयोग एवं समन्वय से उत्तर बिहार प्रांत के 20 जिलों के 55 अनुमंडलों एवं 71 प्रखंडों में योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।


उन्होंने बताया कि क्रीडा भारती पिछले वर्षों में विश्व योग दिवस पर प्रमुख कार्यक्रम सुपौल के गांधी मैदान में आयोजित होते रहे हैं । इस बार सामुहिक योगाभ्यास के बदले हर घर योग, घर घर योग के थीम पर परिवार योग का आग्रह किया गया ।उत्तर बिहार प्रांत के 211 गांव/नगर में योगाभ्यास कार्यक्रम हुए ।
जिनमें सोशल डिस्टेंस के साथ 21 स्थानों पर सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम व 365 परिवारों/घरों में योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।

इस वर्ष कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत में क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में कुल 2414 लोगों ने मनोयोग पूर्वक सूक्ष्म व्यायाम , प्राणायाम , सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न आसनों का अभ्यास किया । जिनमें 478 महिलाएं , 302 बालिकाएं ,1023 पुरुष व 611बालक उपस्थित रहे ।

प्रांत मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष प्रांत के अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी , उपाध्यक्ष पवन उपमन्यु ,उपाध्यक्ष सुमन चंद , प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार , प्रांत कोषाध्यक्ष शंभू सिंह, कोसी विभाग संयोजक रौशन सिंह धोनी, सारण विभाग संयोजक डाक्टर सुधीर सिंह, सीवान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा, मंत्री रोहित सिंह, सक्षम महिला निर्भय महिला प्रांत संयोजिका सविता जी, दरभंगा में प्रो. अयोध्यानाथ झा,सुरेश चौधरी, अनिल भगत , सरोज झा, धनंजय कुमार सुमन , शिवानी जी , सुरेश कुमार सुमन, पूर्णिया ब्रजेश भास्कर, बेगूसराय में रणधीर कुमार, मुजफ्फरपुर में प्रशांत तिवारी, विजय गुप्ता सहित क्रीड़ा भारती के दर्जनों समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से इस वर्ष उत्तर बिहार प्रांत के अधिकांश स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

Related Articles

error: Content is protected !!