Home Bihar संजय सिंह BCCI अध्यक्ष से नही किया था कोई बात,लोगो के बीच भ्रम फैला रहे है:-आदित्य वर्मा(सचिव सीएबी)

संजय सिंह BCCI अध्यक्ष से नही किया था कोई बात,लोगो के बीच भ्रम फैला रहे है:-आदित्य वर्मा(सचिव सीएबी)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 0 5 जमूलाई : सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीसीए अध्यक्ष के इशारे पर एक जिला क्रिकेट संघ के सचिव व बीसीए जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के कुर्सी के गारिमा को धुमिल करने का असफल प्रयास करने का काम किया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कुछ दिन पहले पटना बिहार के एक बड़े खेल पोर्टल खेलबिहार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि बीसीसीआई के अध्यक्ष से फोन पर 10 मिनट तक बिहार क्रिकेट के उपर बहुत चर्चा किया सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक यह है कि बिहार क्रिकेट संघ के अधिकारियों के बीच चल रही विवाद की पुरी कहानी बीसीसीआई को पता है लेकिन उसके बाद भी बिहार क्रिकेट के आपसी लड़ाई में एक सोची समझी साजिश के तहत बीसीए के अध्यक्ष के इशारे पर ओछी हरकत कर बिहार क्रिकेट के नाम को खराब करने का काम किया गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यह अत्यंत हि निंदनीय है मिडीया मे यह न्यूज आने के बाद 10 मिनट के अंदर बीसीसीआई के अध्यक्ष को जब यह जानकारी दिया गया उन्होने मुझे मैसेज भेज कर सुचित कर दिया था कि यह गलत है मेरी किसी से कोई बात नही हुई है, चुकी यह वाटसऐप पर मैसेज मिला था इसीलिए मै बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के गारिमा का ख्याल रखते हुए चुप चाप रहा। ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण ठाकुर जी से भी बात चीत कर यह पुछा की बीसीसीआई अगली ग्रांट राशि बिहार क्रिकेट संघ को कब तक दे रहा है क्योकि बिहार मे यह न्यूज आ रहा है कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष से आपकी इस मुद्दे पर बातचीत हो चूका है । पुरी बात सुनने के पश्चात अरूण ठाकुर जी ने कहा कि पहले मै क्लियर कर दू कि बिहार क्रिकेट से जुड़े मामले को बीसीसीआई के अध्यक्ष खुद देख रहे है उनका जो भी निर्णय होगा वही फायनल होगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यह बात आप भी जानते है फिर मै कौन होता हूँ जो बिहार क्रिकेट के अध्यक्ष को कोई बात बोल दू मेरी कोई भी बात चीत नही हुई है आपसे हि बिहार क्रिकेट के उपर कभी कभी बात चीत होती है ।
मेरा सीधा सवाल है क्या बीसीए के एक ग्रूप के सम्मानित सदस्यों का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को भी पार्टी बना कर खुद तगमा मुफ्त मे ले कर बिहार के क्रिकेटरो के बीच मे एक भ्रम फैला रहे है ।

कभी मोदी जी के सर्जीकल स्टराईक से तुलना कर दे रहे है बिहार क्रिकेट संघ के ऑफिस का ताला तोड़ कर कागजात सहित अन्य समान उठा लिया जा रहा है, शर्म आती है मिडिया मे यह पढ कर । यह एक बड़ा प्रश्न है कि बिहार क्रिकेट संघ का निबंधनीत ऑफिस का ताला तोड़ दिया जा रहा है इस पर सचिव को चाहिए कि अविलम्ब एफआईआऱ दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए । यह बिहार क्रिकेट के अस्मिता से जुड़ा मामला है । सचिव अगर डर रहा है तो बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के पद पर रहने के काबिल नही है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


अंत मे इतना ही कहुँगा कि बीसीसीआई से लड़ने का काम 17 साल पहले शुरू किया था आज कुछ बरसाती मेंढक बिहार के क्रिकेटरो के हक के लिए मैने जो लड़ाई लड़ी उसे मेरे फायदा से जोड़ने की बात करते है । खुद शीशे के महलो मे रहने वाले मुर्ख यह भुल जाते है कि दूसरे के किराए के झोपड़ी पर पत्थर मारेगे तो नुकसान उनको भी उठाना पड़ सकता है ।यह तय है कि बीसीसीआई बिहार के मामले पर जल्द हि चौकाने वाला फैसला सुरक्षित रखा है ।

Related Articles

error: Content is protected !!