Home Bihar क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत की ऑनलाइन समीक्षा बैठक संपन्न।

क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत की ऑनलाइन समीक्षा बैठक संपन्न।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 10 जुलाई: खेल- खिलाड़ियों के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई की समीक्षा बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई ।बैठक में झारखंड के धनबाद से राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी, बंगाल के कोलकाता से सह राष्ट्रीय मंत्री मधुमयनाथ , उत्तर बिहार के सहरसा से प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी, सुपौल से प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर व सीवान से प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार ऑनलाइन शामिल हुए ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऑनलाइन बैठक का संचालन राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी ने किया ।वहीं प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी के स्वागत भाषण के साथ बैठक की शुरुआत की गई ।इस मौके पर प्रांत मंत्री श्री ठाकुर ने पिछले दिनों संपन्न हुए विश्व योग दिवस कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व योग दिवस के अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत में प्रशासनिक रूप से 20 जिलों के 55 अनुमंडल व 71 प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस दौरान 21 स्थानों पर लघु स्तर पर सार्वजनिक रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम हुए, वहीं पुरे प्रांत में 365 परिवारों में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित हुए । इस कार्यक्रम में प्रांत भर में 155 कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला । वहीं इस साल क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में 1023 पुरुष, 478 महिलाएं, 302 बालिका व 611 बालकों ने योगाभ्यास किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बैठक में प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी ने आगामी दिन आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के संबंध में उत्तर बिहार प्रांत की योजनाओं को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष उत्तर बिहार के सभी प्रशासनिक जिले के सभी प्रखंडों में क्रीड़ा भारती के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने बताया कि अगर प्रशासनिक अनुमति मिली तो कुछ चुनिंदा प्रखंडों व जिला मुख्यालय में सार्वजनिक खेल-कूद के भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
वहीं बैठक में प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष श्री गुरू पूर्णिमा से उत्तर बिहार प्रांत में संगठन का सदस्यता अभियान शुभारंभ किया गया है, जो राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह तक चलेगा । इस दौरान हम सभी प्रशासनिक जिलों में क्रीड़ा भारती के सदस्य बनाने की योजना पर काम कर रहे है । उन्होंने ने बताया कि प्रांत के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को दस-दस सदस्य बनाने की जिम्मेवारी दी गई है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बैठक का संचालन करते हुए राष्ट्रीय मंत्री श्री तिवारी ने बताया कि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार अब उत्तर बिहार प्रांत को हमारे राष्ट्रीय सह मंत्री श्री मधुमयनाथ जी का प्रवास व मार्गदर्शन नियमित रूप से मिलेगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को कोलकाता से ऑनलाइन संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह मंत्री ने कहा कि इस कोरोना काल में हमें अपने कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं की भी विशेष चिंता करना है । हम अपने कार्यकर्ताओं के बल पर इस संकट के काल को भी संगठन के लिए अवसर में परिवर्तित कर सकते है ।

बैठक के अंत में प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन व शांति मंत्र के सामुहिक पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ ।

Related Articles

error: Content is protected !!