Home Bihar मेंटल नही रहता तो 16 सालो तक बिहार क्रिकेट के लिए BCCI से कैसे लड़ता:आदित्य वर्मा

मेंटल नही रहता तो 16 सालो तक बिहार क्रिकेट के लिए BCCI से कैसे लड़ता:आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 8 अगस्त: सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने खेलबिहार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 2003 से बिहार क्रिकेट के मान्यता के लिए बीसीसीआई से लड़ने का काम एक पागल जुनूनी दिवाना फकीर ही कर सकता था। जो भी आज मुझे मेंटल आदि नामो से संबोधित कर रहे है 17 साल पहले वे एक बालक रहे होगें।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री वर्मा ने आगे कहा” एक बात बहुत ही सरल शब्दो मे कह देना चाहते है कि मुझे नीचा दिखाने के लिए जो लोग आपके पीछे है वह मै अच्छी तरह से जानता हूँ इसलिए आपके दिए हुए बयान से मुझे फर्क नही पड़ता है । जी भर के जो बोलना है बोल दे । वर्मा ने किसी के नाम का उल्लेख तो नही किया लेकिन इसारो इसारो में बीसीए मीडिया कमिटी के कन्वेनर पर निशा साधा है क्योंकि बीते दिन मीडिया कन्वेनर द्वारा अदित्य वर्मा के बीसीए को समर्थन के बयान पर पलटवार किया था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वर्मा ने कहा है कि मै चंद सवाल अपने आलोचक मित्रो से पुछना चाहता हूँ कि क्या कारण है कि बीसीए के सचिव और अध्यक्ष के बीच एक अजीब सी लड़ाई शुरू हो गई ।क्या कारण है कि बीसीसीआई की नई कार्य करणी ने पिछले दस महिने से बिहार क्रिकेट एसोसियेसन को ग्रांट के रूप मे दी जाने वाली राशि का भुगतान रोक दिया है? जबकि प्रत्येक नए राज्य क्रिकेट संघो को भुगतान लगातार हो रहा है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्या कारण है कि बीसीसीआई को अनेक पत्र भेज कर बीसीए के अध्यक्ष एवं उनके टीम ने सुचित कर दिया था कि बीसीए सचिव को निलम्बन करने के बाद नए सचिव के रूप मे उप सचिव कार्य देख रहे है, इसलिए बीसीसीआई सचिव संजय कुमार को कोई भी मेल ना भेजे लेकिन बीसीसीआई सारी बातो को धता बताते हुए आज भी सचिव के रूप मे संजय कुमार को मेल भेज रही है क्यो? 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

 क्या कारण है कि बीसीसीआई से मिले पैसे से बिहार क्रिकेट टीम के जुनियर सिनीयर महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों का टीए डीए का भुगतान बीसीए के चरित्रवान् प्रशासक आज तक नही किया है? किस कानुन के तहत बीसीए के अध्यक्ष जी वगैर एडवरटाइज के दनादन अपने नवरत्नो को बिहार क्रिकेट एसोसियेसन मे विभिन्न पदो पर बहाल कर लाखो की सेलरी दे रहे है दूसरी ओर खिलाडीयों का टीए डीए तथा मैच फी का भुगतान रोक दिया गया है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

 मेरे प्यारे सम्मानित आलोचना करने वाले लोगों से मै पुछना चाह रहा हूँ कि बिहार क्रिकेट के हित मे यह सवाल मै उठा कर मेंटल बन गया हूँ तो जो भी बीसीए संस्था को अपनी निजी दुकान बना कर यह गोरखधंधा कर रहे है उनको किस नाम से बिहार क्रिकेट के प्रेमी संबोधित करेगें ।बिहार के क्रिकेटरो का पैसा डकार जाने वाले ठग या डकैत ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चंद चाटुकरो को जुटा कर मुझे मेंटल कहने वाले मेरे पुछे गए सवालो का सिलसिलेवार जबाब बिहार क्रिकेट के प्रेमी मॉग रहे है । बीसीसीआई के रिकार्ड मे बिहार क्रिकेट एसोसियेसन का सचिव संजय कुमार है भले नया दुकान खोल के संजय कुमार को हटा कर दूसरी बहाली कर लाखो की सेलरी दी जा रही है बीसीसीआई को बिहार क्रिकेट एसोसियेसन को भंग करने वाला अर्जुन का तीर मिल चुका है । जल्द ही चलने वाला है । सीएबी बिहार क्रिकेट का कवच कुडंल है ।

Related Articles

error: Content is protected !!