Home Bihar 33वीं ईस्ट ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहले दिन का परिणाम घोषित

33वीं ईस्ट ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहले दिन का परिणाम घोषित

by Khelbihar.com

पटना : पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाले ईस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन का परिणाम घोषित किया गया।

जिसमे महिला वर्ग अंडर 20 वर्ष शॉट पुट स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण पदक पश्चिम बंगाल की मधुश्री पाल,सिल्वर मेडल अर्पिता खान पश्चिम बंगाल,ब्रॉन्ज मैडल के लिए सुमिना आरोन झारखंड !महिला वर्ग अंडर 18 शॉट पुट क्रमशः गोल्ड मैडल अमीषा पेगु- आसाम,सिल्वर मेडल अस्मि कुमारी-बिहार,ब्रॉन्ज़ मैडल मनीषा बारा-झारखंड !

ऊची कूद महिला वर्ग अंडर 20 वर्ष क्रमशः गोल्ड संजना लाकड़ा-झारखंड,सिल्वर मेडल लक्ष्मी कुमार-बिहार !3000 मीटर दौड़ के लिए महिला वर्ग 20 वर्ष में क्रमशः गोल्ड मैडल निशा कुमार साव-पश्चिम बंगाल,सिल्वर मेडल नेडी नेगी-अरुणाचल प्रदेश,ब्रॉन्ज़ मैडल खुश्बू कुमारी बरॉक-झारखंड !

3000 मीटर अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः गोल्ड संघमित्रा मेहता-झारखंड,सिल्वर मेडल काजल कुमारी-झारखंड,
ब्रॉन्ज़ मेडल संघमीर तेरोनपी-आसाम !800 मीटर अंडर 20 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः गोल्ड मैडल आशाकिरण बरला-झारखंड,सिल्वर मेडल मुस्कान सिन्हा-बिहार,ब्रॉन्ज़ मेडल पपिया खातून पश्चिम बंगाल,

800 मीटर अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग में मौमीता रॉय गोल्ड मैडल-पश्चिम बंगाल,लक्ष्मी प्रिया किसन सिल्वर मेडल-उड़ीसा,
श्रुति शर्मा ब्रॉन्ज़ मेडल-झारखंड !800 मीटर अंडर 16 वर्ष बालिका वर्ग में सोनम कुमारी गोल्ड मेडल-झारखंड,पिऊ मलिक सिल्वर मेडल-पश्चिम बंगाल,अनिशा कुमार ब्रॉन्ज़ मेडल-झारखंड,

100 मीटर अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग में मैरीमुक्ता सोरांग गोल्ड मेडल-ओड़िसा,अनुष्का विस्वास सिल्वर मेडल-पश्चिम बंगाल,
कादम्बरी मुदियार ब्रॉन्ज़ मेडल-आसाम,2000 मीटर अंडर 16 वर्ष बालिका वर्ग में पाही केवट गोल्ड मेडल-आसाम,मोनिका कुमारी सिल्वर मेडल-झारखंड,सबीना राय ब्रॉन्ज़ मेडल-सिक्किम,

800 मीटर अंडर 16 वर्ष बालक वर्ग में नंगथोम्बा जॉन सिंह गोल्ड मेडल-मणिपुर,केशव कुमार सिल्वर-झारखंड,
मोहनीश रज़ा ब्रॉन्ज मेडल-झारखंड!60 मीटर दौड़ अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में मो.मोसद्दीक हुसैन गोल्ड मेडल-आसाम,मंगल सिंकू सिल्वर मेडल-उड़ीसा,दिव्यांश कुमार राज ब्रॉन्ज़ मेडल-बिहार !

100 मीटर दौड़ में अंडर 18 वर्ष पुरुष वर्ग में अलमास कबीर गोल्ड मेडल-पश्चिम बंगाल,शाषिकेश कुमार सिल्वर मेडल- बिहार,दोण्डपति मुरुति जया राय ब्रॉन्ज़ मेडल-ओड़िसा !100 मीटर अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में आर्यन एक्का गोल्ड मेडल – उड़ीसा,अभिषेक दाला बेहरा सिल्वर मेडल-उड़ीसा,अभय राय ब्रोंज मेडल-पश्चिम बंगाल

जैवलिन थ्रो अंडर 16 वर्ष बालक वर्ग में बीरेंदर यादव गोल्ड मेडल-बिहार,सुभम घोष सिल्वर मेडल-आसामहेमंत कुमार ब्रॉन्ज़ मेडल-झारखंड,3000 मीटर अंडर 18 वर्ष पुरुष वर्ग में सुभाशीष घोष गोल्ड मेडल वेस्ट बंगाल,रमन राज सिल्वर मेडल-बिहारअभिषेक महाली ब्रोंज मेडल- आसाम,

5000 मीटर दौड़ अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में राजन महतो गोल्ड मेडल बिहार,मनोज कामी सिल्वर मेडल-सिक्किम,वोल्बेस्टर रमसीज ब्रॉन्ज़ मेडल-मेघालय!डिस्कस थ्रो अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में स्यान चटर्जी गोल्ड मेडल-वेस्ट बंगाल,प्रिंस कुमार सिल्वर मेडल-बिहारजुगन्ता चांगमई ब्रॉन्ज़ मेडल-आसाम !

शॉटपुट अंडर 16 वर्ष बालक वर्ग में ओमकार प्रसाद नंदा गोल्ड मेडल-ओड़िशा,मनोज राय सिल्वर मेडल-वेस्ट बंगाल,
मो.नेसार ब्रॉन्ज़ मेडल-बिहारजैवलिन थ्रो अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में आकाश कुमार यादव गोल्ड मेडल- झारखंडअभिषेक कुमार सिल्वर मेडल – बिहार,प्रमोद हागजेर ब्रॉन्ज़ मेडल-आसाम !

जैवलिन थ्रो अंडर 18 वर्ष पुरुष वर्ग में जॉयदेव राय गोल्ड मेडल वेस्ट बंगाल,बपन रॉय सिल्वर मेडल-वेस्ट बंगाल,मुकुंद राय ब्रॉन्ज़ मेडल-बिहार आदि ने अपने अपने राज्य को मजबूत बढ़त दिलाई ।

Related Articles

error: Content is protected !!