Home Bihar cricket association News, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नए सीईओ कि नियुक्ति छुप-छुपाकर क्यों?देखे नए सीईओ कौन?

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नए सीईओ कि नियुक्ति छुप-छुपाकर क्यों?देखे नए सीईओ कौन?

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 17 अगस्त: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के काम-काज को लेकर तो लगातार ही सवाल उठते रहते है बात हो खिलाड़ियों से जुड़ी हुई या पदाधिकारियों की नियुक्ति की।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एक ऐसा ही सवाल एक बार फिर बीसीए पर सोसल मीडिया में उठाया जा रहा है कि कब बीसीए के सीईओ को बदल दिया गया और कब नई सीईओ की नियुक्ति की गई किसी को पता नही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दरसल खबरें बहुत दिनों से सुनने को मिल रही थी लेकिन यह सवाल तबसे जोड़ पकड़ने लगा जब बीसीए मीडिया कन्वेनर कृष्णा पटेल द्वारा 15 अगस्त को बीसीए कार्यालय में झंडा फहराने की ख़बर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खेलबिहार को दी गई तथा उसमें सीओ का जिक्र मनीष राज के नाम से किया गया है।

15 अगस्त के न्यूज़ में सीओ मनीष राज का उल्लेख

आपको बता दे कि मनीष राज से पहले सीओ पद पर सुधीर कुमार झा थे,बिहार क्रिकेट जगत में यही सवाल बीसीए से पूछा जा रहा है कि क्या बीसीए के सीओ सुधीर कुमार झा जी का कार्यकाल ख़त्म हो गया या उन्होंने ख़ुद इस्तीफा दे दिया है अगर हाँ तो इसकी जानकरी मीडिया में क्यो नही दी गई।।बीसीए हर छोटे छोटे गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से बताती है तो फिर इतने बड़े पद की नियुक्ति छुप कर क्यों किया गया?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले भी बीसीए पर हाल ही में हुई कई बड़े पद पर नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठे थे कि बीसीए एक संस्था है इमसें किसी भी पद की नियुक्ति के लिए आवेदन या विज्ञापन क्यों नही जारी किया गया,सीधे किसी को भी पद मिल जाना कहा कि नियम है? जबकि बीसीसीआई जीएम क्रिकेट,सीईओ पद खाली होने पर आवेदन मांगे है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इन उठते सवालों के जानकारी जब खेलबिहार ने बीसीए के पदाधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि “ यह सच है बीसीए के नई सीईओ मनीष राज है और उनकी नियुक्ति लगभग 15 दिनों पहले हुई है सुधीर कुमार झा के बारे में बताया गया कि उनका कार्यकाल ख़त्म हो जाने के बाद नियुक्ति की गई है। बीसीए के एक अन्य पदाधिकारी से पूछने पर बताया कि सही है मनीष राज बीसीए के नए सीईओ है।

Related Articles

error: Content is protected !!