Home Bihar Cricket News, धोनी की परछाई भारतीय क्रिकेट पर सदा रहेगी:मृत्युंजय वीरेश(बीडीसीए संयुक्त सचिव)

धोनी की परछाई भारतीय क्रिकेट पर सदा रहेगी:मृत्युंजय वीरेश(बीडीसीए संयुक्त सचिव)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

बेगूसराय 17 अगस्त: बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर कहा कि उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी मुझे लगता है कि एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज ना कभी भारत में पैदा हुआ है और आगे भी उनके जैसा बनने में काफी समय लगेगा ।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार काम किया है वह हमेशा शांत रहते थे और मुझे नहीं लगता कि वह अपने लिए कोई बड़ी विदाई की सोच रखते थे जिस तरह उन्होंने क्रिकेट खेला है उसी तरह वह आने वाले समय में अपनी निजी जिंदगी के लिए प्लान तैयार किया होंगे इसलिए हम सभी को उनके संन्यास के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

वीरेश ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में जो छाप छोड़ी है उसे भुलाया नहीं जा सकता है कहते हैं न लड़ती तो सेना है लेकिन नाम सेनापति का होता है हालांकि धोनी इसके विपरीत उन्होंने मुश्किल घड़ी में भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली उनकी विशेषताएं थी हमेशा जूनियर क्रिकेटर को प्रोत्साहित भी किया!

Related Articles

error: Content is protected !!