Home Bihar Cricket News, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव को लेकर सवाल-जबाब देखे ख़बर

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव को लेकर सवाल-जबाब देखे ख़बर

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 23 अगस्त: भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित सचिव सुनील राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ” विनीत कुमार राय हताशा और निराशा में अनाप सनाप बयान दे रहे है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आपको बता दे कि बीते शनिवार को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव सम्पन्न होने की खबर आने के बाद विनीत कुमार राय ने इसे अफवाह बताया था जिसके बाद नवनिर्वाचित सचिव सुनील राणा ने खेलबिहार न्यूज़ से कहा है कि मैं पूछता हूँ कि आप जिस थ्री मैन कमिटी का निर्णय दिखा रहे है(बीसीए के संविधान के अनुसार ज़िलों के मामले में थ्री मैन कमिटी कोई निर्णय नही ले सकता) क्या वो 29-9-2019 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दिन आयोजित हुए AGM से बड़ा है??


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दिन जो AGM हुआ था उसमें मैं भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ का एकमात्र योग्य पदाधिकारी होने के नाते सम्मिलित हुआ और भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के संदर्भ में ये मुद्दा उठाया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व की कमिटी के द्वारा जो निर्देश भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के दोनों गुटों के चुनाव को लेकर आया था उसे पूरा किया जाए, जिससे भोजपुर में सुचारू रूप से क्रिकेट का संचालन हो सके और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए अच्छा हो,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सचिव संजय कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ का चुनाव लोढ़ा कमिटी के नियमो के अनुरूप करवाने के लिए भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के एकमात्र योग्य पदाधिकारी संयुक्त सचिव सुनील राणा अधिकृत किया और बीसीए की एफलियेशन रिव्यू कमिटी ने भी भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के चुनाव को करवाने की पुष्टि की थी।

Related Articles

error: Content is protected !!