Home Bihar Cricket News, बिहिया सीए ब्लू को हरा लिटिल चैंप्स भोजपुर जिला लीग के फ़ाइनल में।

बिहिया सीए ब्लू को हरा लिटिल चैंप्स भोजपुर जिला लीग के फ़ाइनल में।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 5 नवंबर: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग2019-20 के जूनियर डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच लिटिल चैंप्स और बिहिया क्रिकेट एकेडमी (blue) के बीच सुबह 10:00 से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला गयाl जिसमें लिटिल चैंप्स ने बिहिया सीए ब्लू को हराा फाइनल में अपनी जगह बनाईl जहां उसका मुकाबला बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन से होगाl


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज मैच का उद्घाटन संघ के कोषाध्यक्ष श्री विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कियाl टॉस जीतकर बिहिया क्रिकेट अकादमी (ब्लू) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बिहिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन मध्यक्रम में दो बल्लेबाज की साझेदारी थोड़ी सी टीम को राहत देती दिखी .बिहिया ब्लू की टीम ने 87 रन के योग पर अपना 9 विकेट गंवा चुकी थी | अंतिम विकेट के लिए बिहिया के दो बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम का स्कोर 147 रनों तक पहुंचायाl बिहिया की ओर से राहुल ने 39 रन एवं शिवम ने 24 रनों का योगदान दिया | इस पारी में अतिरिक्त रनों की संख्या 43 थी जो सर्वोच्च थी l


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लिटिल चैंप्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 4 विकेट चटकाए जबकि गुलशन ने दो और आर्यन ने दो विकेट प्राप्त किए lकप्तान लक्ष्य मंथन को एक एवं रंजीत को एक विकेट प्राप्त हुआl


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में 148 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी लिटिल चैंप्स की ओर से गुलशन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों का योगदान किया जबकि अमन ने 35 एवं ललित ने 27 रनों का योगदान कर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी l


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के मैच के अंपायर सोनू कुमार एवं कुणाल कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे |आज मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सचिव विनीत कुमार राय आकाश कुमार वरूनराज राजीव रंजन उपस्थित थेl

Related Articles

error: Content is protected !!