Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET Birthday Spacial: आज 32साल के हुई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली।

Birthday Spacial: आज 32साल के हुई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली।

by Khelbihar.com

दिल्ली 5 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई  रिकॉर्ड्स बनाये हैं.

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान में माने जाते रहे हैं. अपने बल्ले से उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स बनाये. विराट अपने अब तक के केरियर में 86 टेस्ट मैचों में 53.62 की औसत से 7240 रन, वनडे के 248 मैचों में 59.33 की औसत से 11867 रन और टी20 के 82 मैचों में 50.80 की औसत से 2794 रन बना चुके हैं.

विराट का रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं. कोहली भारत के सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वे अब तक 7 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. इसके साथ कप्तान के तौर पर दुनिया में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है. कप्तान के रूप में उन्होंने 6 दोहरे शतक जड़े हैं.

टेस्ट क्रिकेट में कोहली लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 , 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है. इसके अलावा भी विराट कोहली के नाम कई और रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.

Related Articles

error: Content is protected !!