Home Bihar district leagues लखीसराय लीग:-रौशन के अर्दश्तक से पीबीसीसी अभयपुर 148 रनों से विजयी।

लखीसराय लीग:-रौशन के अर्दश्तक से पीबीसीसी अभयपुर 148 रनों से विजयी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Lakhisrai:लखिसराय क्रिकेट संघद्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच पीबीसीसी अभयपुर और जय माता दी मैदनीचौकी के बीच खेला गया। मैदनीचौकी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

निर्धारित 40 ओवर के मैच में पीबीसीसी अभयपुर ने 37.3 ओवर में 253 रनो पे सिमट गई। अभयपुर की और से रौशन कुमार ने 98 बॉल खेलकर 75 रन बनाए जिसमे 10 चौका सामिल था और सत्यम कुमार गुप्ता 42 बॉल खेलकर 47 रन बनाए जिसमे 03 चौका और 04 छक्का सामिल था और अभिषेक ने 25 खेलकर 27 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैदनीचौकी कि और से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने 07 ओवर में 46 रन देकर 04 विकेट लिए और जोहित कुमार 07.3 ओवर 01 मेडन 44 रन देकर 02 विकेट लिए और मोनू कुमार 08 ओवर में 36 रन देकर 01 विकेट लिए ।मैदनीचौकी की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी 28ओवर में 105 रनो पे सिमट गई। मैदनीचौकी कि और से चंदन कुमार ने 30 बॉल खेलकर 15 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था और छोटू कुमार 29 बॉल खेलकर 14 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था और संदीप पटेल ने 15 बॉल खेलकर 11 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अभयपुर की और से गेंदबाजी करते हुए कन्हैया कुमार ने 06 ओवर में 20 रन दिए और अनिक आर्य 08 ओवर में 36 रन देकर 04 विकेट लिए और अभिषेक ने 07 ओवर में 05 मेडन 07 रन देकर 03 विकेट लिए ।और इस तरह से अभयपुर ने इस मैच को 148 रनो से जीत लिया और इस मैच के मैन आफ द मैच रौशन कुमार को जिला संयुक्त सचिब सजन कुमार सजन के द्वारा दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!