Home अंतर्राष्ट्रीय मैच ब्रेंडन मॅक्कुलम ने की वर्ल्डकप के सभी मैच की भविष्यवाणी,देखे कौन खेलेगा फाइनल।

ब्रेंडन मॅक्कुलम ने की वर्ल्डकप के सभी मैच की भविष्यवाणी,देखे कौन खेलेगा फाइनल।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

लंदन। इंग्लैंड और वेल्स में 12वें क्रिकेट विश्व कप का आगाज हो चुका है। कई पूर्व क्रिकेटर और समीक्षक वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मॅक्कुलम ने इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए लीग चरण के सभी मैचों की विजेता टीमों की भविष्यवाणी कर दी। उनके अनुसार भारत और इंग्लैंड आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेंगे।

मॅक्कुलम के अनुसार प्रारंभिक चरण में टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में हार मिलेगी और उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी होगी। इसी तरह इंग्लैंड भी 9 मैचों में से सिर्फ एक मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) हारेगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की होगी। चौथी टीम के लिए कड़ा संघर्ष होगा और न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान में से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

मॅक्कुलम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बारिश और किस्मत की टीमों के आगे बढ़ने में अहम भूमिका होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि भाग्य न्यूजीलैंड टीम का साथ दे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाए। उनके अनुसार श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सबसे खराब प्रदर्शन करेंगी। अफगानिस्तान का प्रदर्शन इन टीमों से अच्छा रहेगा।

मॅक्कुलम की लीग चरण में टीमों के बारे में भविष्यवाणी :

इंग्लैंड – 8 जीत (एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों)

भारत – 8 जीत (एकमात्र हार इंग्लैंड के हाथों)

ऑस्ट्रेलिया 6 जीत (तीन हार वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान के हाथों)

न्यूजीलैंड 5 जीत (चार हार भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों)

वेस्टइंडीज 5 जीत (चार हार द. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत के हाथों)

द. अफ्रीका 5 जीत (चार हार इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों)

पाकिस्तान 5 जीत (चार हार वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, भारत और द. अफ्रीका के हाथों)

अफगानिस्तान 2 जीत (श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ)

श्रीलंका 1 जीत (वेस्टइंडीज के खिलाफ)

बांग्लादेश 1 जीत (श्रीलंका के खिलाफ

Related Articles

error: Content is protected !!