Home अंतर्राष्ट्रीय मैच आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2020 का मैच शेड्यूल जारी,देखे इंडिया का कब है मैच।

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2020 का मैच शेड्यूल जारी,देखे इंडिया का कब है मैच।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। T20 World Cup 2020 का Full Schedule सामने आ गया है। ICC के मुताबिक अभी कुछ टीम इसके लिए क्वालीफाई करने वाली हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी। उधर, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम कम रैंकिंग के चलते सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं। जिसके चलते इन दो एशियाई टीमों को सुपर-12 में जगह बनाने के लिए ग्रुप स्टेज में मुकाबले जीतने होंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिन टीमों को सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिला है, उनमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम का नाम शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसी भी वर्ल्ड कप में मेजबान टीम सीधे क्वालीफाई करती है, जबकि बाकी टीमें रैंकिंग और क्वालीफायर जीतने के आधार पर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेती हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा हाल ही में जारी किए मेंस टी20 विश्व कप 2020 के शेड्यूल के मुताबिक ये वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से शुरू होगा जो करीब एक महीने तक चलेगी। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपना आगाज मैच 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल 

पहला राउंड

18 अक्टूबर 2020 

श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)

क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)

19 अक्टूबर 2020

बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबर्ट)

क्वालीफायर बी 2 बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबर्ट)

20 अक्टूबर 2020

क्वालीफायर ए 3 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)

श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 2 (साइमंड्स स्टेडियम)

21 अक्टूबर 2020

क्वालीफायर  बी 3 बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबर्ट)

बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 2 (होबर्ट)

22 अक्टूबर 2020

क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)

श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)

23 अक्टूबर 2020

क्वालीफायर बी 2 बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबर्ट)

बांग्लादेश बाम क्वालीफायर बी 4 (होबर्ट)


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सुपर 12

24 अक्टूबर 2020

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)

25 अक्टूबर 2020

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2 (बेलेरिव)

26 अक्टूबर 2020

अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)

इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

27 अक्टूबर 2020

न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव)

28 अक्टूबर 2020

अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)

29 अक्टूबर 2020 

भारत बनाम क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

30 अक्टूबर 2020 

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)

31 अक्टूबर 2020 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (गाबा)

ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

1 नवंबर 2020  

भारत बनाम इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (एडिलेड)

2 नवंबर 2020 

क्वालिफायर ए 2 बनाम क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

3 नवंबर 2020 

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (एडिलेड)

ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड)

4 नवंबर 2020

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (गाबा)

5 नवंबर 2020

दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड)

भारत बनाम क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड)

6 नवंबर 2020 

पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

7 नवंबर 2020 

वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड)

8 नवंबर 2020 

दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

भारत बनाम अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

T20 वर्ल्ड कप 2020 सेमीफाइनल्स

11 नवंबर 2020 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

12 नवंबर 2020 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड)

T20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल 

15 नवंबर 2020– फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!