Home बिहार क्रिकेट एक जिले में दो जिला क्रिकेट संघ,खिलाड़ी असमंजस में किस संघ से रजिस्ट्रेशन करबाए,किसे है पूर्ण मान्यता,

एक जिले में दो जिला क्रिकेट संघ,खिलाड़ी असमंजस में किस संघ से रजिस्ट्रेशन करबाए,किसे है पूर्ण मान्यता,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना:: बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव 29 सितंबर को सम्पन्न हुई,उसमे नई पदाधिकारी को सभी जिला संघ ने चुना और जिला संघ ने माना कि नई पदाधिकारी के आने से  बिहार में क्रिकेट का तेजी से विकास होगा।।

लेकिन बिहार के कई जिलों में दो जिला संघ है जिसको लेकर क्रिकेट खिलाड़ी असमंजस में है कि आख़िर इस नई सीजन में कौन सा जिला संघ जिला क्रिकेट लीग कारबायेगा, कही-कही तो क्लब और खिलाड़ियो की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है।

मुज़्ज़फपुर, सीतामढ़ी ऐसे कई जिला है बिहार में जहाँ एक संघ पहले से कार्य करते आ रही थी लेकिन उसके जगह एक नया संघ भी बन गया था, अब पिछले सीजन में हेमन ट्रॉफी सहित बिहार के घरेलू टूर्नामेंट में नई जिला संघ के खिलाड़ियो को भाग लेने दिया गया था।

बिहार के विभिन्न जिले के खिलाड़ियो ने खेलबिहार न्यूज़ को फ़ोन कर बताया कि कुछ समझ नही आ रहा कि आखिर हमारे जिला में किसे क्रिकेट चलाने का अधिकार मिला है ,ऐसे में दोनों जिला संघ जिला लीग की तैयारी कर रही है, खिलाड़ी किस जिला संघ से रजिस्ट्रेशन करबाए,

ओहि क्रिकेट एकेडमी वालो के लिए एक नई समस्या यह है कि कई जिलों में नय क्रिकेट एकेडमी या क्लोबो को जिला क्रिकेट संघ दे निबंधन करने के लिए नही दिया जा रहा है,क्लब बालो ने भी खेलबिहार से  कहा है कि हम क्या करे कुछ समझ नही आ रहा है उस नई क्लबो के बच्चे  कैसे जिला लीग खेल पाएंगे।

हाल ही में मुज़्ज़फपुर जिला के एक न्यूजपेपर दैनिक भास्कर में बीसीए अध्यक्ष महोदय का बयान छापा था जिसे खेलबिहार न्यूज़ ने भी पेपर में छपे न्यूज़ को चलाया था,(न्यूज़पेपर में छपने के बाद )उस न्यूजपेपर के अनुसार बीसीए अध्यक्ष ने कहा है कि जो भी जिला संघ बीसीए के चुनाव में वोट किये है जिसका नाम वोटर लिस्ट में था ओहि उस जिला के क्रिकेट का प्रचलन करेगी।
लेकिन कुछ लोगो का तब भी मानना है कि उस न्यूज़पेपर में छपी ख़बर झुठी थी,

Related Articles

error: Content is protected !!